Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
तपती धूप ने किया हाल बेहाल, भीषण गर्मी से टूटा रिकॉर्ड, जानिए अन्य राज्यों में बारिश का हाल

तपती धूप ने किया हाल बेहाल, भीषण गर्मी से टूटा रिकॉर्ड, जानिए अन्य राज्यों में बारिश का हाल

Delhi Weather Update: मई का महिना शुरू होते ही जैसे आग का गोला बरस रहा हो. दिल्ली-एनसीआर का हाल इस भीषण गर्मी से बुरा हो रखा है. लोगों का जीना बेहाला हो गया है.

बता दें की सोमवार को दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में थोड़ा सा सुकून भरा था. धूलभरी आंधी चली और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहे. साथ ही मौसम में हलकी गिरावट भी देखने को मिली.

जिसके बाद लोगों को तेज गर्मा से थोड़ी राहत मिली. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि 20 मई तक तापमान में गिरावट रहेगी और लू भी नहीं चलेगी.  

अन्य राज्यों में क्या रहा तापमान ?

दिल्ली की मौसम सोमवार को संबंध मूल सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से दो डिग्री अधिक था.

वहीं रविवार को यह 45.6 डिग्री था जो इस साल का अबतक का सर्वाधिक तापमान था. वहीं सोमवार को नजफगढ़, मुंगेशपुर, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जाफरपुर, आयानगर, पीतमपुरा एवं रिज के स्वचालित मौसम केंद्रों में अधिकतम तापमान क्रमश: 44.7 डिग्री सेल्सियस , 44.4 डिग्री, 44 डिग्री, 43.9 डिग्री, 43.4 डिग्री, 43.3 डिग्री एवं 43.1 डिग्री दर्ज किया गया.

मंगलवार को मौसम होगा सुहाना

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को गरज के साथ छींटे पड़ने और आंधी चलने की संभावना जताई  है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.

मौसम कार्यालय ने शहर के कुछ हिस्सों के लिए ‘येलो’ अलर्ट भी जारी किया है.

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version