मार्च के महीने की गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर रखा है। बता दें की इस भीषण गर्मी से तापमान गिर चूका है। लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। जून वाली गर्मी मार्च में देखने को मिल रही है और इससे जल्दी राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग की जानकारी के नौसार उत्तर भारत समेत राजस्थान के कुछ इलाकों में गरम हवाएं चल रही है। इसको हीट वेव भी कहते है। इस हीट वेव की स्तिथि गंभीर रहने वाली है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लंबे समय तक बारिश नहीं होने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गर्म मौसम की स्थिति ‘गंभीर’ हो गई है। उन्होंने बताया कि अगले पांच दिन में उत्तर पश्चिमी भारत के अधिकांश हिस्सों में लू चलने की आशंका है।
इन राज्यों में चलेगी तेज गर्म हवाएं
मौसम विभाग ने यह भी बताया की स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिम उत्तर प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में लू से लेकर गंभीर लू की स्थिति संभव है। पंजाब, दक्षिण हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम विदर्भ, झारखंड और गुजरात में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति संभव है।
मौसम विभाग ने घर में रहने की दी सलाह
मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बुधवार से सोमवार तक के लिए अलर्ट रहने को कहा है। साथ ही चेतावनी भी दी है की 41 से 42 डिग्री रहेगा अधिकतम तापमान, सताएगी गर्मी, मौसम विभाग ने दी लू के दौरान अनावश्यक रूप से घर या दफ्तर से बाहर न निकलने की सलाह।
मध्य प्रदेश में चल रही गर्म लू के दौरान गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के पार भी जा सकता है।मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान, गुजरात की तरफ से आ रहे गर्म हवा के थपेड़ों से कई जिले लू की चपेट में आ चुके हैं।