Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
आज है गुड फ्राइडे, ईसा मसीह को याद कर अपनों को भेजें ये खास संदेश और शुभकामनायें

आज है गुड फ्राइडे, ईसा मसीह को याद कर अपनों को भेजें ये खास संदेश और शुभकामनायें

Good Friday 2022 Wishes,Messages and Quotes: आज के दिन क्रिस्चियन गुड फ्राइडे मना रहे है। भारत में विभिन्न-विभिन्न धर्म और समुदाय के लोग एक साथ मित्रता और भाईचारे से रहते है। गुड फ्राइडे को इसलिए मनाते है क्योंकि ईसा मसीह ने बढ़ते पाप को देखते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया था। जिसके चलते हर साल त्याग की याद में गुड फ्राइडे मनाया जाता है।

गुड फ्राइडे का दिन प्रभु ईसा मसीह को याद करते है और प्राथनाएं करते है। इस दिन ईसाई लोग चर्च में जाकर यीशु को याद हुए शोक मनाते हैं। इस दिन करोड़ों ईसा मसीह के अनुयायी निराहार व्रत भी रखते हैं। गुड फ्राइडे के अलावा इस दिन को होली फ्राइडे, ग्रेट फ्राइडे और ब्लैक फ्राइडे नाम से भी जाना जाता है।

अपनों को भेजें गुड फ्राइडे के दिन ये खास और अनोखे संदेश और शुभकामनायें –

रहो सदा खुश और,
पूरे करो अपने सारे अरमान,
दुआ है मेरी गुड फ्राइडे पर,
प्रभु यीशु बनाए तुम्हें ऊर्जावान।
गुड फ्राइडे की हार्दिक शुभकामनाएं

जरा सा मुस्कुरा देना गुड फ्राइडे का दिन है
शिकवे दिल से भुला देना, गुड फ्राइडे का दिन है
नेकी से नेकी की दुआ करना खुदा से हर वक़्त
दुआ देना, दुआ लेना गुड फ्राइडे का दिन है

जीवन में ज्यादा रिश्ते हो या न हो,
लेकिन जो भी रिश्ते है उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे

जीवन में ज्यादा रिश्ते हों या न हों
लेकिन जो भी रिश्ते हैं उनमें
प्यार और एक दूसरे का साथ होना बहुत जरूरी है
प्रभु यीशु मसीह की असीम कृपा आप पर बनी रहे
Good Friday

प्रभु यीशु के चरणों की धूल हैं हम
प्रभु के लिए सारे फूल हैं हम
इन्हीं फूलों को बचाया, बगीचे को सजाया
हमारे पापों को प्रभु ने अपनाया
मनुष्य को ईश्वरता का पाठ पढ़ाया
आज गुड फ्राइडे का पवित्र दिन आया।

Exit mobile version