Amritsar: राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत एक साल से अमृतपाल सिंह असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद है। पिछले साल अजनाला थाने में हुई हिंसा के बाद अमृतपाल चर्चा में आया था।
असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का अध्यक्ष अमृतपाल सिंह पंजाब की खडूर साहिब लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेगा। उसकी माता बीबी बलविंदर कौर ने मीडिया को बताया।
क्या बताया माँ ने?
बलविंदर कौर ने कहा कि अमृतपाल सिंह पर जनता का काफी दबाव है, इसलिए उन्होंने लोगों के निर्णय को मानते हुए चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया है। चुनाव प्रचार को जल्द ही शुरू करने के लिए बड़ी सभाएं बुलाई जाएंगी। यहां भाई करनवीर सिंह, हरजिंदर सिंह बाजेक, बीबी मनधीर कौर, बीबी पलविंदर कौर और अन्य लोग उपस्थित थे।
Big Breaking: Amritpal Singh will contest the Lok Sabha election from Khadoor Sahib as an independent candidate. His mother, Balwinder Kaur, issued the statement and said that Amritpal Singh agreed to contest the election due to the demand of his followers. pic.twitter.com/CINjywyd4g
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) April 26, 2024
असम में बंद है सिंह
उल्लेखनीय है कि अमृतपाल सिंह एक साल से असम की डिब्रूगढ़ जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत बंद है। पिछले साल अजनाला थाने में हुई हिंसा के बाद अमृतपाल चर्चा में आया था। 23 फरवरी को, अमृतपाल ने अपने साथी लवप्रीत सिंह तूफान की गिरफ्तारी से नाराज होकर अपने समर्थकों के साथ अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला किया था।