Punjab Fire: पंजाब के पटियाला में शुक्रवार को छोटी बारादरी मार्किट में आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई हैं। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल सका है। इस दौरान घटनास्थल पर भारी संख्या में लोग मौजूद हो गए।
जानकारी के मुताबिक, लगभग 35 से 40 कपड़े की दुकाने इस आग की चपेट में आ गई। आग (Punjab Fire News) लगने के कारण लोगों का काफी नुकसान हो गया। फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
#WATCH | Patiala, Punjab: DSP Karnail Singh says, “Fire broke out at a cloth market. There was a spark in a transformer which gave rise to the fire. Shops of cloth traders have been burnt… As soon as we got to know of the fire, we reached and informed the fire department also.… pic.twitter.com/31CgpgHyVp
— ANI (@ANI) May 31, 2024