Weather update :दिल्ली-एनसीआर में सूरज की तपिश या फिर होगी बारिश, जानिए आज के मौसम हाल

देशभर में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश के बाद अब सूरज आग उगलने वाला है, वहीं उत्तराखंड और पूर्वोत्तर राज्यों में भारी बारिश व तूफान का अलर्ट जारी हुआ है।

Delhi NCR Weather 11 September 2025

Delhi NCR Weather Update 11 September 2025:सितंबर का महीना शुरू होते ही देशभर में मौसम का मिजाज तेजी से बदलने लगा है। कहीं लगातार बारिश से भूस्खलन और जान-माल का नुकसान हो रहा है, तो कहीं सूरज की तपिश ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 11 सितंबर 2025 तक का पूर्वानुमान जारी करते हुए कई राज्यों में बारिश और गर्मी दोनों के ही अलर्ट जारी किए हैं।

दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी लौटेगी

लगातार हुई झमाझम बारिश से दिल्लीवासियों को जहां राहत मिली थी, वहीं अब मौसम अचानक पलटी मारने वाला है। विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में आसमान साफ रहेगा और सूरज एक बार फिर आग उगलने को तैयार है। 11 सितंबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, कुतुब मीनार, पूसा, दिल्ली विश्वविद्यालय और चांदनी चौक समेत कई जगहों के लिए भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे एनसीआर क्षेत्रों में भी पारा चढ़ने और गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है।

उत्तराखंड और यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी बढ़ने के बीच उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी रहेगा। अगस्त बीत चुका है लेकिन पहाड़ी राज्यों में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दिनों पश्चिमी यूपी के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया था। वहीं, अब मौसम विभाग ने लखनऊ, कानपुर, देवरिया और गोरखपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

पूर्वोत्तर राज्यों में बरसेंगे बादल

मौसम विभाग ने अन्य राज्यों के लिए भी पूर्वानुमान जारी किया है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 11 से 13 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना है। ओडिशा में 11 सितंबर को, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में 12 से 16 सितंबर तक, जबकि असम और मेघालय में 13 से 16 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इस तरह, एक ओर दिल्ली-एनसीआर के लोग गर्मी से जूझेंगे तो दूसरी ओर उत्तराखंड, यूपी और पूर्वोत्तर राज्यों में झमाझम बारिश लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगी।

Exit mobile version