February weather update: फरवरी के महीने में जहां कुछ राज्यों में ठंडक बनी हुई है, वहीं दक्षिण भारत में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है। कर्नाटक के बेंगलुरु में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे फरवरी में ही ग्रीष्मकाल जैसी स्थिति बन गई है। वहीं, देश के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का दौर भी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, सिक्किम, असम, मेघालय, झारखंड और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। दूसरी ओर, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात के कुछ हिस्सों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। बिहार के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं यूपी के पूर्वी हिस्से में 27 फरवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
दिल्ली में मौसम में (February weather) बदलाव जारी है। आज राजधानी का अधिकतम तापमान 27-29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे और 27 फरवरी को बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश में फिलहाल सभी जिले ग्रीन जोन में हैं, यानी अगले 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। हालांकि, 27 फरवरी को पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है।
बिहार-उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का दौर
बिहार में अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के लोगों को (February weather) सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, उत्तराखंड में बीते दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। आज उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में हल्की बारिश की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के कारण ठंड फिर से बढ़ गई है।
राजस्थान में भी बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान में भी बदलाव देखने को मिलेगा। जयपुर, बीकानेर और भरतपुर समेत कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भी हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी का अनुमान है।