Monsoon Update: अगले 3 दिन इन इलाकों में होगी जोरदार बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Monsoon Update: There will be heavy rain in these areas for the next 3 days, IMD has issued a red alert

India Monsoon Update: पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी के बीच देश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शनिवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून मध्य अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।

आईएमडी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि “दक्षिण-पश्चिम मानसून आज 8 जून 2024 को मध्य अरब सागर, दक्षिण महाराष्ट्र, तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है।”

आईएमडी ने अगले 2-3 दिनों में मध्य अरब सागर, मुंबई सहित महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मानसून (Monsoon Update) के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियों की सूचना दी है।

बता दें कि मौसम विभाग ने 8 से 11 जून तक कर्नाटक के तटीय क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभवना जताई है। इसके साथ ही कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मध्य महाराष्ट्र में 9 से11 जून के दौरान अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है। 

बारिश के बाद कई इलाको में जलभराव

वहीं, बारिश के बाद गुवाहाटी (Guwahati) के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) और मनाली (Manali) के कुछ इलाकों में भी बारिश हुई। चेन्नई (Chennai) शहर में भी भारी बारिश हुई, जबकि कर्नाटक के हुबली (Hubli) में हल्की बारिश हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को देश में चल रही गर्मी की स्थिति और मानसून की शुरुआत की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

समय से पहले मानसून ने दी दस्तक

बता दें कि इस साल मानसून की शुरुआत दो दिन पहले हुई है। जबकि आमतौर पर इसकी शुरुआत 1 जून को होती है। इस साल केरल (Kerala) में मानसून से प्री-मानसून में जोरदार बारिश हुई। 2023 में मानसून जून-सितंबर के दौरान पूरे देश में बारिश अपने दीर्घकालिक औसत का 94 प्रतिशत थी।

यह भी पढ़ें : PVR में मात्र ₹349 के सब्सक्रिप्शन पर महीने भर फिल्में देखने का मौका, जल्द उठाएं फायदा

Exit mobile version