तेज धूप के बाद फिर बदला दिल्ली का मौसम, 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी

दिल्ली में तेज धूप के बाद फिर से मौसम बदला और बारिश ने दस्तक दी। मौसम विभाग ने 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में तेज हवाएं और गरज-चमक के आसार हैं।

Delhi

Delhi weather alert: दिल्ली-एनसीआर में तेज धूप और उमस से बेहाल लोगों को अब राहत मिल सकती है। मंगलवार को जहां दिनभर सूरज का कहर रहा, वहीं रात होते ही कई इलाकों में तेज बारिश ने मौसम को पलट दिया। मौसम विभाग ने 9 से 14 जुलाई तक Delhi में येलो अलर्ट जारी किया है और कई दौर की बारिश की संभावना जताई है। देशभर में मॉनसून सक्रिय है और अब 15 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर तटीय इलाकों तक कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाओं और बिजली की संभावना जताई गई है। आइए जानते हैं किस राज्य में कब और कितनी बारिश होगी।

दिल्ली-एनसीआर: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज

Delhi में वीकेंड पर हुई बारिश के बाद मंगलवार को दिनभर तेज धूप देखने को मिली। राजधानी Delhi का अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। हालांकि, रात में हल्की से तेज बारिश ने मौसम को राहत दी। बुधवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 9 से 14 जुलाई तक आंशिक बादल और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

पहाड़ी राज्यों में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और मुजफ्फराबाद में भारी बारिश का अनुमान है। 9 और 10 जुलाई को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी तेज बारिश हो सकती है। पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश जारी रहेगी।

मध्य और पूर्वी भारत: बंगाल-झारखंड में भारी बारिश

9 और 10 जुलाई को विदर्भ, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और ओडिशा में भीषण बारिश की संभावना जताई गई है। मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। जुलाई में अब तक अपेक्षाकृत कम बारिश के बावजूद अगले कुछ दिनों में इन राज्यों में अच्छी वर्षा के आसार हैं।

दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भी मौसम अलर्ट

कोंकण, गोवा, गुजरात क्षेत्र, महाराष्ट्र के घाटों और तटीय कर्नाटक, केरल, माहे, तेलंगाना में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं पूर्वोत्तर भारत के असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में 9 से 14 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और तेलंगाना में 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

देशभर में मॉनसून के पूरी तरह सक्रिय होने के बाद अब एक के बाद एक राज्यों में वर्षा का दौर जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कहीं राहत, कहीं आफत बन रही ये बारिश, लोगों के लिए फिलहाल चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है।

यौन शोषण के आरोप में फंसे यश दयाल: गाजियाबाद में FIR दर्ज, जांच तेज

 

Exit mobile version