Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
रीट एग्जाम में पकड़े गए फर्जी कैंडिडेट, तीन लाख में सरकारी शिक्षक ने किया था सौदा

REET 2022: रीट एग्जाम में पकड़े गए फर्जी कैंडिडेट, तीन लाख में सरकारी शिक्षक ने किया था सौदा

जोधपुर: कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच राजस्थान में रीट परीक्षा की पहली पारी खत्म हो गई है। नकल और पेपर लीक को रोकने के लिए पुलिस की सेंटर्स के साथ उसके आसपास के एरिया में भी कड़ी नजर रही, लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी जोधपुर में फर्जी कैंडिडेट सेंटरों तक पहुंचने में कामयाब रहे.

जोधपुर डीसीपी गौरव यादव ने बताया कि पहली पारी की परीक्षा में तीन फर्जी कैंडिडेट पकड़े गए हैं। इनमें से एक बाड़मेर का सरकारी स्कूल टीचर है। आरोपी का नाम झुंझाराम बिश्नोई है और इसने डमी कैंडिडेट बनने के ऐवज में तीन लाख रुपए लिए थे।

शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के आईटीआई के साथ दो अन्य फर्जी अभ्यर्थी सोजती गेट के उम्मेद कन्या स्कूल व बनाड़ क्षेत्र की विद्या पब्लिक स्कूल से पकड़े गए हैं। डीसीपी ने बताया कि पहले से मिले इनपुट के आधार पर जोधपुर के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर 15 कैंडिडेट की गहनता से जांच की गई थी।

देर से पहुंचे कैंडिडेट्स को नहीं एंट्री मिली

शनिवार सुबह से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में हो रही बारिश के कारण राजस्थान में REET परीक्षा के कैंडिडेट्स को परेशानी का सामना करना पड़ा है।कई जगहों पर देर से पहुंचे कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिली तो वे पुलिसवालों के सामने रोते-बिलखते नजर आए।

देर से पहुंचे कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिली तो पुलिसवालों के सामने रोते-बिलखते नजर आए

राजस्थान में REET की परीक्षा के लिए 1380 केंद्र बनाए गए हैं। इन केन्द्रों पर 16,96,516 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। प्रथम स्तर की परीक्षा में कुल 4,01,320 और द्वितीय स्तर में 12,95,196 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हैं।

जयपुर जिले में सबसे ज्यादा 219 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां साढ़े तीन लाख से ज्यादा परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जैसलमेर में सबसे कम 10 केंद्र हैं, यहां 8237 परीक्षा देंगे। अजमेर में 53 केंद्र बनाए गए हैं। यहां 65,309 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। वहीं, सभी सेंटर पर तय समय पर एंट्री बंद कर दी गई।

रीट परीक्षा की बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि परीक्षार्थी को अपने सेंटरों पर परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले पहुंचना होगा। हर परीक्षा केंद्र पर कम से कम दो पुरुष पुलिसकर्मी, दो महिला पुलिसकर्मी और दो होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं।

वहीँ, रीट परीक्षा केंद्र में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ, कैलकुलेटर, घड़ी, चैन-अंगूठी, ईयर रिंग के साथ अभ्यर्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही अभ्यर्थी सिर्फ शर्ट, टी शर्ट, कुर्ता और कुर्ती पहन कर ही परीक्षा दे सकेंगे। जबकि दुपट्टा पहने महिलाओं को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पिछली बार हुई नकल से सबक लेते हुए इस बार सिर्फ पतले सोल के जूते, चप्पल और सैंडल पहने अभ्यर्थियों को ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इतनी सख्ती होने के बावजूद भी बीकानेर में नकल को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। जहाँ पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जो सेंटर में मौजूद कैंडिडेट को नकल करवाने के प्रयास में थे। इनके पास से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी जब्त किए गए हैं।

मामला बीकानेर के जयनारायण व्यास कॉलोनी का बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार पुलिस की टीमें इन युवकों पर सुबह से ही नजर रख रही थीं। दोनों आरोपी प्रदीप चौधरी और दिनेश चौधरी को पहली पारी की एग्जाम शुरू होने से कुछ समय पहले ही गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से माइक, स्पाई कैमरा, ब्लूटूथ डिवाइस मिले हैं। हालांकि, पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है। वहीं, करौली में भी दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। परीक्षा के दौरान नकल और धांधली करने पर राजस्थान में नकल के खिलाफ बने कानून के तहत 10 से 12 साल की सजा के साथ आरोपी की संपत्ति सीज कर उससे जुर्माना वसूला जाएगा।

Exit mobile version