Rajasthan: हमारी नकल रहे हैं पीएम मोदी- प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

Ashok Gehlot photo

जयपुर। राजस्थान में चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी और कांग्रेस के बीच लगातार जुबानी जंग देखने को मिल रही है. कांग्रेस शासित सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने 23 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान इन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमारी नकर कर रहे हैं.

सूबे में अपनी सरकार के वापसी की कोशिश करेंगे

बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राज्य में जल्द ही गारंटी देगी. दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में जिस तरह की गारंटिया दी गई थी, ठीक उसी तर्ज पर राजस्थान में भी चुनावी गारंटियां दी जाएगी. हम सभी इस बार राजस्थान में अपनी सरकार के वापसी की कोशिश करेंगे, इस सिलसिले में जल्द ही हम अपनी गारंटिंयां देने जा रहे हैं.

मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर बोला हमला

सीएम गहलोत ने आगे राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, ‘प्रधानमंत्री मोदी हमारी नकल रहे हैं, कर्नाटक में हमारी पार्टी ने जो गांरटी दी है, यही एमपी में दी जा रही है और राजस्थान में भी यही देंगे.’

ये भी पढ़ें- इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जंग की शुरुआत, जानिए क्या है इसके पीछे के कारण

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर साधा निशाना

गहलोत ने केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर भी हमला बोला. सीएम ने बोला कि इतना महत्वपूर्ण पद रखते हुए उन्होंने राजस्थान के लोगों के लिए क्या किया. ये इनता डरे हुए क्यों हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत के पास एक जरूरी मंत्रालय था, लेकिन इसके बावजदू राजस्थान के लोगों को कोई लाभ नहीं मिला.

25 नवंबर को चुनाव, 3 दिसंबर को आएंगे नतीजे

गौरतलब है कि पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में एक चरण में चुनाव होंगे. वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में 7 और 17 तारीख को चुनाव होंगे. मिजोरम में 7 नवंबर को, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 25 नवंबर और तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान की प्रकिया की जाएगी. वहीं सभी चुनावी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.

Exit mobile version