नई दिल्ली: कश्मीरी पंडितों पर हो रहे हमलों से लोगों में गुस्सा है। जिसे लेकर एक शख्स ने कहा, कि मेरे भाई के साथ हादसा हुआ। हमारी कोई नहीं सुनता, परसों जो हमारे साथ हुआ वही आज इस परिवार के साथ हुआ। कोई सुरक्षा नहीं है। कश्मीर घाटी में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों, बाहरी मजदूरों और अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं, दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चोटिगम इलाके में हुई घटना के बारे में। जहां मंगलवार को आतंकवादियों ने कश्मीरी हिन्दू युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और उसके भाई को घायल कर दिया।
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकवादी मौके से फरार हो गए। पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकवादियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया है।
इस हमले की अब बॉलीवुड जगत से भी निंदा होने लगी है, जिसको लेकर मशहूर अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अपना रोष व्यक्त किया है। इस घटना को लेकर उन्होंने कहा, “ये उन तमाम लोगों के मुंह पर तमाचा है जो ‘कश्मीर फाइल्स’ (Kashmir Files) को काल्पनिक बता रहे थे। 5 लाख लोग जो अपने घरों से निकाल दिए गए थे, उनके बारे में बोल रहे थे कि ये हो नहीं सकता। मैं उनसे कहूंगा कि आपसे बड़ा पाखंडी मैंने ज़िन्दगी में नहीं देखा।”
“ये शर्मनाक बात है कि अभी भी वहां कश्मीरी पंडितों के साथ वही अत्याचार हो रहा है। वहां तो अपने ही लोगों को मार रहे हैं। वहां पिछले 30 साल से ऐसा हो रहा है, इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।”
आपको बता दें, इस घटना को लेकर एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया, आतंकवादियों ने शोपियां के चोटिगम इलाके में एक सेब के बाग में काम कर रहे दो कश्मीरी हिन्दू भाइयों पर गोलीबारी कर दी। इस गोलीबारी में कश्मीरी हिन्दू सुनील कुमार भट्ट पुत्र अर्जुन भट्ट की मौत हो गई, जबकि उसका भाई पिंटू कुमार भट्ट घायल हो गया। पिंटू को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की तलाश में अभियान शुरू कर दिया गया है।