Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
कॉमेडी शो में हंसी के ठहाके लगाने वाली Archana Puran Singh की जिंदगी में कहीं गायब हो गई थी हंसी

कॉमेडी शो में हंसी के ठहाके लगाने वाली Archana Puran Singh की जिंदगी में कहीं गायब हो गई थी हंसी

नई दिल्ली: कॉमेडी सर्कस (Comedy Circus) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) और भी कई कॉमेडी वाले शोज में जज की कुर्सी पर बैठकर हंसी के ठहाके लगाने वाली अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) को भला कौन नहीं जानता।

लेकिन वो कहते हैं ना कभी-कभी किसी हंसी के पीछे किसी का कोई दर्द छिपा होता है, जो नज़र नहीं आता। ये कहावत अर्चना पूरन सिंह की लाइफ पर सही बैठती है।

Image Source @ archanapuransingh Instagram

फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत करने वाली अर्चना का जीवन कई उतार-चढ़ाव से भरा रहा। हाल ही में उन्होंने अपना 60वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। आज के इस लेख में उनसे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

ये शायद आप नहीं जानते होंगे कि लॉफ्टर क्वीन 18 साल की उम्र में ही मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए सपनो के शहर यानि मुंबई आ गई थीं, जिसके बाद प्रचार यानि (Advertisement) में उन्होंने काम करना शुरू किया।

साल 1987 में अर्चना को अपना पहला ब्रेक मिला था, अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) के साथ उन्होंने अपना डेब्यू किया था। उनका रोल फिल्म में सिर्फ 10 सेकंड था। इसके बाद उन्होंने कई यादगार फिल्मों में अभिनय किया। आज के दौर में भले ही आप उन्हें एक हंसते हुए चेहरे के साथ देखते हैं लेकिन कभी यही चेहरा उदासी और दुखों के साए में कहीं खो गया था।

Image Source @ archanapuransingh Instagram

ये बात कम ही लोगों को पता है कि अर्चना पूरन सिंह ने 2 शादियां की है। पहली शादी से वह काफी खफा थी, उन्हें इस शादी के चलते काफी दुखों का सामना करना पड़ा। इसी के चलते इस रिश्ते से अलग होना ही उन्होंने बेहतर समझा। इसके बाद उनका शादी जैसे पवित्र बंधन से मानों जैसे विश्वास ही उठ गया था। पहली शादी से दुखी अर्चना ने ठान लिया था कि वह कभी शादी नहीं करेंगी।

लेकिन वो कहते हैं न हर शख्स एक जैसा नहीं होता। जब परमीत सेठी  Parmeet Sethi से वह पहली बार मिली तो एक्सपीरिएंस कुछ खास नहीं था लेकिन उस पहली मुलाकात के बाद उनकी सोच में बदलाव आ गया था।

Image Source @ archanapuransingh Instagram

एक इंटरव्यू में अर्चना पूरन सिंह ने कहा था कि परमीत के साथ वक्त बिताकर उन्हें महसूस हुआ कि पुरुष प्यार करने वाले और संवेदनशील भी होते हैं, हर पुरुष हिंसक और पजेसिव नहीं होते।

उस दौरान परमीत भी तलाकशुदा थे। पहली मुलाकात अर्चना की परमीत से एक कॉमन फ्रेंड की शादी में हुई थी। अर्चना वहां बैठे एक मैगजीन पड़ रही थीं कि तभी वहां परमीत आए और उनके हाथ से मैगजीन छीन ली। परमीत का ये बर्ताव अर्चना को बिल्कुल भी रास नहीं आया था लेकिन जब बाद में परमीत ने अर्चना को सारी बोला तो उनका गुस्सा शांत हो गया।

इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगी और प्यार में शुमार हो गई। साल 1992 में दोनों ने भागकर शादी कर ली थी।

Exit mobile version