नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) और मलाइका ओरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर चर्चा चल रही है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/Ckxn0dpqjwH/?utm_source=ig_web_copy_link
हाल ही में सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने हां लिखा था। उनकी इस हां को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस ये समझ बैठे थे कि मलाइका ने अर्जुन कपूर को शादी के लिए हां बोल दी है।

लेकिन अब इन सभी बातों को दरकिनार करते हुए मलाइका ने इस हां के पीछे की सच्चाई के बारे में बता दिया है। कुछ देर पहले ही एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है।

नए पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वह डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपना नया रियलिटी शो लेकर आ रही हैं। शो का नाम मूविंग विद मलाइका (Moving with Malaika) है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने आगे लिखा, “ मैंने डिज्नी प्लस हॉटस्टार के साथ अपने नए रियलिटी शो के लिए हां कहा है, इस शो में आप मुझे और करीब से समझ पाएंगे जैसा पहले कभी नहीं हुआ है। आप लोगों को क्या लगा कि मैं किस बारे में बात करक रही हूं ? 5 दिसंबर से शो स्ट्रीम करेगा।”