Satyendar Jain Massage Video: दिल्ली की तिहाड़ जेल से कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) का मसाज वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी विवादों में घिरती जा रही है. इस मसाज वीडियो पर आज एक बड़ा खुलासा हुआ है. IB मंत्रालय के वरिष्ठ एडवाइजर कंचन गुप्ता ने एक फोटो ट्वीट कर दावा किया है कि जेल के अंदर दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज करने वाला फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि एक नाबालिग से रेप का आरोपी है.
रिपोर्ट के अनुसार, सत्येंद्र जैन का स्पेशल मसाज करने वाले शख्स का नाम रिंकू है. उस पर नाबालिग से रेप का आरोप है और उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के अलावा आईपीसी की कई धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. उसके पिता का नाम ताराचंद है, वह नाबालिग से रेप के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद है. जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 का आरोप लगा है, वह फिजियोथेरेपिस्ट नहीं है.
Video Viral होने के बाद मचा बवाल
आपको बता दें कि, तिहाड़ जेल में सत्येंद्र जैन की मसाज का वीडियो शनिवार को वायरल हुआ था, जिसके बाद बवाल हो गया था। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा गया कि जेल में बंद सत्येंद्र जैन बिस्तर पर लेटकर अपने हाथ-पैर की मसाज करवा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद AAP ने सफाई देते हुए दावा किया था कि सत्येंद्र जैन की मसाज नहीं हो रही थी बल्कि फिजियोथेरेपी चल रही थी लेकिन अब दावा किया जा रहा है कि मालिश करने वाला कोई फिजियोथेरेपिस्ट नहीं बल्कि कैदी था.
आरोपों पर AAP का आया था रिएक्शन
इसे लेकर आम आदमी पार्टी की ओर से रिएक्शन सामने आया था. जिसमें AAP ने बताया कि जेल में सत्येंद्र जैन को एक्यूपंक्चर थेरेपी दी जाती है. शारीरिक कॉम्प्लिकेशंस के चलते कोर्ट ने जेल में हर तरह के इलाज का आदेश दिया था, ऑक्सीजन की कमी के चलते सत्येंद्र जैन रात में कई बार बाइसेप्स लगाकर भी सो जाते हैं. दवाओं के साथ एक्यूपंक्चर थेरेपी भी उनके इलाज का एक हिस्सा है, क्योंकि जेल में जैन की तबीयत बिगड़ जाती है. इसीलिए इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढ़ें –