Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
Whatsapp Data Leak: 84 देशों के 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स का प्राइवेट

Whatsapp Data Leak: 84 देशों के 50 करोड़ WhatsApp यूजर्स की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक, फोन नंबर ऑनलाइन बेच रहे हैं हैकर्स

Whatsapp Data Leak: हर कोई सोशल मैसेजिंग एप Whatsapp (व्हाट्सएप) को बेफिक्र होकर चलाता हैं, लेकिन यह खबर आपको थोड़ी असहज कर सकती है. दरअसल करीब 50 करोड़ वॉट्सऐप यूजर्स के फोन नंबर लीक (Whatsapp Users Data Leak) हो गए हैं और उन नंबर्स को ऑनलाइन बेचा जा रहा है. साइबरन्यूज द्वारा मिली एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह अब तक के सबसे बड़े डेटा उल्लंघनों में से एक है.

साइबरन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, एक पॉपुलर हैकिंग फोरम पर बिक्री के लिए डेटाबेस में 84 देशों के व्हाट्सएप यूजर्स की (Private Information Leak) व्यक्तिगत जानकारी शामिल है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस सेट में अकेले अमेरिका (America) में 32 मिलियन यूजर्स के रिकॉर्ड शामिल हैं. इसके अलावा मिस्र, इटली, फ्रांस, यूके, रूस और भारत के करोड़ों यूजर्स का डेटा भी लीक हो चुका है, जिसे ऑनलाइन बेचा जा रहा है.

84 देशों के व्हाट्सएप यूजर्स की प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक

मिली जानकारी के अनुसार, अमेरिका डेटासेट $7000 (डॉलर) में उपलब्ध है, जबकि यूके डेटासेट की कीमत $2500 (डॉलर) है. साइबर न्यूज ने बताया कि डेटा बेचने वाली कंपनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने सबूत के तौर पर 1097 नंबर शेयर किए. साइबर न्यूज का कहना है कि नंबरों की जांच की और पाया कि ये सभी व्हाट्सएप यूजर्स के हैं, हालांकि, हैकर ने यह नहीं बताया कि उन्हें डेटा कैसे मिला है.

फोन नंबर ऑनलाइन बेच रहे हैकर्स

इस तरह की जानकारी का उपयोग अक्सर स्मिशिंग और विशिंग जैसे साइबर अपराधों के लिए किया जाता है, जिसमें (Whatsapp Users) उपयोगकर्ताओं को टेक्स्ट संदेश भेजना और उन्हें लिंक पर क्लिक करने के लिए कहना शामिल होता है. उपयोगकर्ता को तब अपना क्रेडिट कार्ड या अन्य व्यक्तिगत विवरण प्रदान करने के लिए भी कहा जाता है. जिसे उसकी सारी प्राइवेट इन्फॉर्मेशन लीक हो जाती है.

इसे भी पढ़ें – Twitter Blue: 2 दिसंबर को Twitter Blue होगा दोबारा लॉन्च, अब तीन अलग रंगो में होगा टिक मार्क

Exit mobile version