नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी यानी (NIA) एक्टिव मोड में नजर आ रही है। जिसके चलते NIA ने गैंगस्टर्स के खिलाफ टेरर फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। NIA दिल्ली समेत देशभर के कई राज्यों में कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। NIA एक साथ राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में कुल 20 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि यह छापेमारी भारत और विदेशों में स्थित आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग तस्करों के बीच पनप रहे गठजोड़ को खत्म करने के लिए की गई। NIA लॉरेंस बिश्नोई के करीबियों के ठिकानों पर भी छापेमारी की है।
वहीं आपको बता दें कि NIA ने इससे पहले 12 सितंबर को भी पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली-एनसीआर के 50 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की थी। दिल्ली पुलिस ने इस साल 26 अगस्त को दो मामले दर्ज किए थे।
इन मामलों की जांच NIA को सौंपी गई थी। दरअसल भारत और विदेशों में बैठें कुछ गैंगस्टर्स देश में आतंकी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे गैंगस्टर्स की पहचान कर उनपर केस दर्ज किया गया।
NIA की जांच में पता चला है कि आतंकवादियों, गैंगस्टरों और ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोहों और नेटवर्कों के बीच एक गहरी साजिश के चलते देश में कई आपराधिक घटनाएं हुई हैं। जो देश के साथ विदेशों में भी काम कर रहे हैं।