कहते हैं कि ससुर एक पिता के समान होता है और बहु एक बेटी के समान। लेकिन यहां ससुर ने अपनी ही घर की बहूं पर गंदी निगह रखी हुई है। बात दें कि मेरठ से यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर महिला ने अपने ससुर पर गंदी नजर से देखने को लेकर बड़ा आरोप लगाया है। उसका कहना है कि ससुर कहता है कि ‘तेरे बदन पर तेल की मालिश कर दू’ जब पत्नी अपने ससुर की यहीं हरकत अपने पति को बताती है तो पति बेरहमी से मारपीट करता है, हद तो तब पार हो गई जब महिला मायके रह रही थी। तो ससुर की पति से शिकायत कर दी जिसके बाद पति ने महिला को लात घूसे से जमकर पीटा फिर परिजन महिला को लेकर लिसाड़ी गेट थाना पहुंचे और तहरीर देकर पुलिस से शिकायत की।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहुल्लहपुर का है। बता दें कि महिला का निकाह 1 साल पहले कांच का पुल के रहने वाले मोहसिन से हुआ था। कुछ दिन तक तो सबकुछ एक दम सही चलता रहा लेकिन उसके बाद ससुर मोबिन महिला पर गंदी निगह रखने लगा। इतना ही नहीं ससुर मोबिन महिला के बदन पर तेल मालिश के बहाने से छेड़छाड़ करने लगा इसकी शिकायत जब पति मोबिन से की तो पति मोबीन बेरहमी से मारपीट करने लगा।
जिसके बाद से महिला अपने मायके चली गई और वहीं रहने लगी। वही महिला का आरोप है कि पति जब मायके लेने पहुंचा तो महिला ने फिर से अपने पति से ससुर की शिकायत की तो पति ने महिला को मायके में ही बेरहमी से पेट में लगा जिसके बाद पति मारपीट करके फरार हो गया और परिजन महिला को लेकर थाने साड़ी पहुंचे और शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की। वहीं पुलिस का कहना है कि पति-पत्नी का मारपीट का मामला है जांच की जा रही है जल्दी ही कानूनी कार्यवाही की जाएगी।







