नई दिल्ली: चर्चाओं में बनी हुई फिल्म पठान (Pathaan) आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हो ही गई। फिल्म के पहले ही शो का जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला है। पठान ने ताबड़तोड़ इतनी कमाई कर डाली कि हर कोई कहने लगा कि बॉलीवुड का पठान इज बैक!

पहले ही दिन Pathaan ने भारत में लगभग 54 करोड़ की कमाई कर ली है। दूसरे दिन भी जिस ढंग से पठान बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती दिख रही है उसे लगता है कि ये आंकड़ा जल्द ही दोगुना होने वाला है। वर्ल्डवाइड तो फिल्म ने 100 करोड़ के पार का बिजनेस कर ही लिया है। इससे साफ हो गया है कि आने वाले दिनों में पठान बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करने वाली है।

पठान ने कमाई के साथ-साथ और भी कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा है। आपको बता दें, Pathaan पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने ओपनिंग डे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। ये यशराज बैनर की तीसरी फिल्म है, जिसने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर नेट 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है। इससे पहले ऋतिक रोशन की War ने (53.35 करोड़) और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने (52.25 करोड़) 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था।
इतना ही नहीं यह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और जॉन अब्राहम (John Abraham) के करियर की पहली हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म भी बन गई है। इन रिकार्डों के साथ-साथ पठान ने सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज होने का रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया है।