नई दिल्ली: ये इश्क़ नहीं आसां इतना ही समझ लीजे इक आग का दरिया है और डूब के जाना है। हम आपको जिस बात के बारे में बताने जा रहे हैं। ये शेर उस बात पर बिल्कुल सही बैठता है। साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म स्त्री ( Stree) तो आप लोगों को याद ही होगी। जबरदस्त कहानी और कमाल की कॉमेडी के चलते ये फिल्म पर्दे पर हिट साबित हुई थी।
यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/CoCUfkZNUPJ/?utm_source=ig_web_copy_link
इसी फिल्म की एक एक्ट्रेस ने चौंका देने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी (Flora Saini) ने एक ऐसी बात को लोगों के साथ शेयर किया है जिससे इंसानियत शर्मसार हो गई है। जी हां 24 सालों से अभिनय जगत में काम कर रही फ्लोरा ने इस इंडस्ट्री के काले सच को लोगों के सामने खुलकर रखा है।

हाल ही में फ्लोरा सैनी ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई गंभीर खुलासे किए हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि है कि कैसे उन्होंने रिलेशनशिप में रहते हुए कई मुसिबतों को झेला है।

अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए फ्लोरा सैनी ने बताया, कि जब वह 20 साल की थी तो एक प्रोड्यूसर के साथ रिलेशनशिप में थीं। इस रिलेशनशिप के दौरान उन्होंने काफी सेक्शुयल अब्यूज को झेला है।

मैं एक फेमस प्रोड्यूसर के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन जल्द ही चीजें बदल गई और वह एब्यूसिव बन गया। उसने मुझे कई बार पीटा, मेरे चेहरे और यहां तक की प्राइवेट पार्ट्स पर भी घूंसे मारे। उसने मुझे किसी से बात नहीं करने दी और मेरे पेट पर जोरदार घूंसा मारा।

इतना सब होने के बाद मैं वहां से भाग गई। मैं अपने पेरेंट्स के पास चली गई। मैं प्यार में थी, इसलिए पेरेंट्स के रोकने के बाद भी रिलेशनशिप में आई थीं। मैंने धीरे-धीरे रीकवर किया और आज मैं फिर से एक्टिंग क्षेत्र में वापस लौट आई हूं। अब मैं खुश हूं।