दिल्ली की मंडोली जेल में 200 करोड़ की ठगी का आरोपी सुकेश चंदशेखर ऐशो- आराम कि जिंदगी जी रहा है। बता दें कि इस मामले का खुलासा मंडोली जेल के एक सीसीटीवी वीडियो के लीक होने के बाद हुआ है। अधिकारियों ने जब जेल में रेड की तो चंद्रशेखर के पास से डेढ़ लाख रुपये की चप्पल और 80 हजार की जींस बरामद हुई है। रेड पड़ी तो सुकेश चंद्रशेखर रोने लगा। हालांकि, अब मंडोली जेल प्रशासन का कहना है कि वीडियो लीक करने वाले अधिकारी पर एक्शन होगा।
वहीं वायरल हो रहे सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि जेल के अंदर बैरक में सुकेश चंद्रशेखर लेटा था। तभी वहां पर जेलर के साथ एक टीम रेड के लिे पहुंचती है। तब सुकेश चंद्रशेखर से अपने सामान से अलग हटने के लिए कहा जाता है। इसके बाद जवान सुकेश के एक-एक सामान की तलाशी लेने लगते है। जिसके बाद उसके पास से महंगी चप्पलें और जींस बरामद होती हैं। वहीं जेल में मारे गए छापे के दौरान वह हक्काबक्का रह गया। शायद उसे छापे की उम्मीद नहीं रही होगी। जैसे ही जेलर सीआरपीएफ की टीम के साथ सुकेश के सामने आए उसके चेहरे का रंग उड़ गया।
ठगी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
सुकेश चंद्रशेखर को 200 करोड़ की ठगी और धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं गिरफ्तारी के बाद उसे तिहाड़ जेल में बंद किया गया था लेकिन तिहाड़ जेल में सुकेश ने अधिकारियों को रिश्वत देकर अय्याशी का अड्डा बना लिया था। वहीं जेल में उसे बॉलिवुड की अभिनेत्रियां तक मिलने के लिए जाती थीं। उसने कई बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों से नए रिश्ते बनाए। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने हाल में सुकेश के खिलाफ तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी।