फिल्म Tu Jhoothi Main Makkaar की कमाई में आई गिरावट

नई दिल्ली: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar) को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कामयाबी मिली थी। फिल्म को होली फेस्टिवल पर रिलीज किया गया था। फिल्म का एक हफ्ता पूरा हो जाने के बाद इसकी कमाई करने की ग्रोथ धीमी होती हुई दिखाई दे रही है।

एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) की ये फिल्म अब चर्चा में बनी हुई है। 8 मार्च को रिलीज हुई(Tu Jhoothi Main Makkaar) बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड कायम करती दिखाई दे रही थी लेकिन छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर अच्छी कमाई कर सकती है।


आप को बता कि रणबीर और श्रद्धा स्टारर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ ने ओपनिंग डे पर 15.73 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म को होली की छुट्टियों का फायदा भी मिला। पहले दो दिनों में 26.07 करोड़ रुपये की कमाई करने के बाद इस फिल्म से बड़ा अमाउंट कमाने की उम्मीद लगाई जा रही थी लेकिन अब फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है।

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने बताया कि फिल्म ने सोमवार को 6.05 करोड़ की कमाई की। अब तक इस फिल्म ने कुल 76.29 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड पर और कमाई कर सकती है। अब देखना ये होगा कि वीकेंड पर ये फिल्म क्या खास कमाल कर पाती है।

Exit mobile version