उतराखंड के लक्सर कोतवाली क्षेत्र स्थित सुल्तानपुर में एक युवती को कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर रेप करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपी का पीड़िता के साथ प्रेम प्रसंग के चल रहा था। इस दौरान आरोपी प्रेमी ने पीड़िता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ रेप किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसको प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन कराकर गर्भपात करा दिया।

इतना ही नहीं पीड़िता ने युवक पर उसका आपत्तिजनक वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। जिसके बाद पीड़िता पक्ष द्वारा आज लक्सर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक से उनके कार्यालय में मुलाकात कर मामले की शिकायत की गई। वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि कई दिन से पुलिस द्वारा उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है। पीड़िता द्वारा आरोपी युवक पर प्रेम प्रसंग की आड़ में उसके साथ बलात्कार सहित गर्भपात और आपत्तिजनक वीडियो बनाए जाने का भी आरोप लगाया गया है। अब पीड़ित पक्ष के मुताबिक उनके द्वारा मामले की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक से की गई है। जहां उन्हें जांच और कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।