Tata Nexon CNG launch
टाटा ने अपनी मोस्ट अवेटेड कार को मार्केट में उतार दिया है इस कार को आप सभी Tata Nexon CNG के नाम से जान सकेंगे अगर आप भी इस कार का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे तो आपका इंतजार अब खत्म होता है। कंपनी ने मार्रकेट में इसे लॉन्च कर दिया है। आइए जानते है, इस नई कार की कीमत और अन्य जानकारी के बारें में
Tata Nexon CNG price in india
पेट्रोल के बड़ते दामो की जानकारी सभी को है इसी कारण देश में ईवी और सीएनजी कार की खीरीदी भी पेट्रोल के दामों की तरह बड़ती जा रही है। बता इस साल अक्टूबर में ग्राहक कार की खरीदी कर पाएंगे वहीं इस कार की शुरूआती कीमत 8 लाख एक्स शो रूम से होकर 12 लाख के टॉप मॉडल में पेश किया जाएगा फिलहाल इस कार की जानकरी पर कंपनी ने पर्दा नहीं, उठाया लेकिन कंपनी इस कार को इस कीमत के अंदर ही मार्केट में लॉन्च कर पेश कर सकती है।

Tata Nexon CNG स्पेसिफिकेशन संभावित
- 20 Kmpl से भी अधिक माइलेज के साथ कार को मार्केट में पेश किया जा सकता है
- 1.2-litre पेट्रोल इंजन से लैस
- 73 की पावर और 95 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है
- 5-टॉप स्पीड गीयरबॉक्स कार में देखने को मिलेंगे
- 6 कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में कार को उतारा जाएगा
आइए जानते है किन कलर ऑप्शन के साथ कंपनी इस कार को मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी करेगी जैसा बताया छह कलर ऑप्शन देखने को मिलेगे इच्छुक ग्राहक इसे रॉयल ब्लू, ग्रासलैंड बेज, डेटोना ग्रे, फ़ायरी रेड, एटलस ब्लैक, फ़ोलिएज ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ इसकी खरीदी कर सकते है। फिलहाल इसकी कीमत और अन्य जानकारी का खुलासा आधिकारीक तौर पर नहीं किया गया है।