नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्म कहो न प्यार है (Kaho Naa Pyaar Hai) से डेब्यू कर लोगों के दिलों पर छा जाने वाली एक्ट्रेस एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) को लेकर एक बड़ी ख़बर सामने आई है। बता दें, कि कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया है।
झारखंड की रांची सिविल कोर्ट ने धोखाधड़ी और चेक बाउंस के मामले में अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर कुणाल (Kunal) के खिलाफ वारंट जारी किया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह (Ajay Kumar Singh) ने एक्ट्रेस के खिलाफ साल 2018 में केस दर्ज कराया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि अमीषा पटेल ने फिल्म बनाने के नाम पर उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे, लेकिन फिल्म नहीं बन पाई और अमीषा ने पैसे वापस नहीं किए। अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके पार्टनर कुणाल ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसे ब्याज समेत लौटा देंगे।
देसी मैजिक (Desi Magic) नाम की फिल्म की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। साथ ही फिल्ममेकर ने जब अमीषा पटेल से पैसे मांगे तो उन्होंने वापस नहीं किए। बाद में, उन्होंने अक्टूबर साल 2018 में 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, लेकिन वे बाउंस हो गए। ऐसे में अमीषा पटेल के खिलाफ दर्ज मामले में सिविल कोर्ट ने वारंट जारी किया है। अगली सुनवाई 15 अप्रैल को होगी।