Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 427

Warning: Trying to access array offset on value of type bool in /home/news1admin/htdocs/news1india.in/wp-content/plugins/jnews-amp/include/class/class-init.php on line 428
KISAAN GPT: पहले चैट जीपीटी और अब KISAN GPT हुआ भारत में लॉन्च,जानें कैसे करेगा ये टूल काम

KISAAN GPT: पहले चैट जीपीटी और अब KISAN GPT हुआ भारत में लॉन्च,जानें कैसे करेगा ये टूल काम

KISAAN GPT IN HINDI

आए दिन पिछले साल लॉन्च हुए आर्टीफीशियल टूल चैटजीपीटी सुर्खियों में नजर आता रहता है। इसके कई सारे वेरिएंट लॉन्च की जानकारी आप सभी ने देखी है। आज हम आपसे CHAT GPT  की चर्चा इसलिए कर रहें है क्यूंकी इसी से मिलता झुलते टूल की जानकारी सामने आई है। जिसे आप सभी KISAAN GPT के नाम से जान सकते है। आइए जानते है कि क्या है ये KISAAN GPT

KISAAN GPT LAUNCH IN INDIA

पिछले साल भारत में चैटजीपीटी लॉन्च हुआ था जिसके बाद से इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया गया इसी टूल से मेल खाता हुआ एक नया टूल सामने आया है जिसे आप सभी किसानजीपीटी के नाम से जान सकते है। नाम से इस बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि इसे खासतौर पर किसानो के लिए बनाया गया है। बताया जा रहा है कि ये टूल कृषी क्षेत्र में नई राहत पर ले जाने वाली गेम चेंजर तकनीक के रूप में पेश किया गया है। अपनी आजीविका के लिए खेती पर निर्भर अन्नदाता अब इस तकनीक की मदद से ना सिर्फ मुश्किलों का सही और सटीक समाधान ले सकते हैं, बल्कि किसान जीपीटी की कृषि सलाह के जरिए फसल का उत्पादन भी बढ़ा सकते हैं।

बता दें इसे प्रतीक देसाई ने तैयार किया है जिसकी जानकारी उन्होने खुद अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी है। इसे डिजाइन करने के पीछे का मक्सद किसानों और कृषि विशेषज्ञों के बीच की दूरी को कम करना, ताकि किसानों को बेहतर आमदनी कमाने के लिए सही समय पर सही जानकारी और सही संसाधन उपलब्ध हो सकें वहीं इस नए AI टूल को कंपनी ने 9 भाषाओं में लॉन्च किया है। इन भाषाओं की मदद से इसे विस्तार करते हुए भारत के हर कोने तक लेजाया जा सकता है।

KISAAN GPT ऐसे होगा

बता दें एप का इंटरफेस काफी सिंपल और सरल बनाया गया है। इसका इस्तेमाल काफी हद तक चैटजीपीटी की तरह ही है। इसमें माइक्रोफोन इंपुट स्पोर्ट से लेकर के 9 भाषाओं के साथ लॉन्च किया गया है। बता दें बेहद आसानी से इसे लैपटॉप या फिर स्मार्टफोन से एक्सेस किया जा सकता है। यह आपके सवालों के जवाब ChatGPT-3.5-turbo का इस्तेमाल करके देता है। बता दें सरल बनाने के लिए इसमें वॉयस असिस्टेंट का स्पोर्ट दिया गया है। यानी आप सिर्फ इसमें बोलकर के अपने सवालों का जवाब पा सकेंगे

Exit mobile version