Election News : कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने थामा बीजेपी का दामन, तो जयंत चौधरी ने क्यों कहा इसे पटकनी देना कहते हैं? जानिए दिनभर की बड़ी सियासत

Election News: Know the big politics of the day

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का बिगुल फूँका जा चुका हैं। पार्टीयां जनता को अपने पक्ष में करने के लिए प्रयास कर रहें। जानिए आज दिन भर की लोकसभा से जुड़ी बड़ी खबर (Election News)।

मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थामा

चुनाव से ठीक पहले इंटरनेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेस छोड़कर आज बीजेपी में शामिल हो गए। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज ने आज दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े की उपस्थिति में बीजेपी की सदस्यता ली।

राहुल गांधी ने वायनाड से भरा पर्चा

आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केरल के वायनाड से अपना नामांकन दाखिल किया। वो इससे पहले भी यहीं से सांसद हैं। नामांकन से पहले उन्होंने वायनाड में एक रोड शो भी निकाला, जिसमें प्रियंका गांधी के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वायनाड के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब पांच साल पहले वायनाड आया, तो आपने मुझे संसद सदस्य के रूप में चुन तुरंत मुझे अपने परिवार का हिस्सा बना लिया। इस दौरान वायनाड के हर व्यक्ति ने मुझे स्नेह, प्यार और सम्मान दिया है और मुझे अपने जैसा माना है।

कांग्रेस ने दिल्ली से शुरू किया ‘घर-घर गारंटी’ अभियान

लोकसभा चुनावों से पहले आज कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी से अपना ‘घर-घर गारंटी’ अभियान शुरू किया। कांग्रेस के इस अभियान के तहत पार्टी नेता देश भर में 80 मिलियन से अधिक परिवारों से उनके घर जाएंगे और कांग्रेस की 5 ‘न्याय’ और 25 गारंटी की बात रखेंगे।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भरा पर्चा

भाजपा नेता ओम बिरला ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। उन्होंने राजस्थान के कोटा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन दाखिल किया। लोकसभा अध्यक्ष और भाजपा नेता ओम बिरला ने आगामी लोकसभा चुनावों में अपनी जीत पर विश्वास व्यक्त किया। ज्ञात हो कि ओम बिड़ला 2014 से राजस्थान के कोटा-बूंदी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद के रूप में कार्यरत हैं।

भाजपा नेता स्मृति का राहुल पर हमला

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) द्वारा कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट को समर्थन देने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला। पन्ना में मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पार्टी के खजुराहो प्रत्याशी वीडी शर्मा के समर्थन में नामांकन रैली को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने वायनाड सांसद को चेतावनी देते हुए कहा कि ‘अगर आप देश को बदनाम करने की धमकी देंगे तो देश बर्दाश्त नहीं करेगा और आपको माफ नहीं करेगा।

Election News : बिहार मे आज 37 नामांकन

बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए आज 37 नॉमिनेशन किये गए। बिहार में लोकसभा के दूसरे चरण में कुल 5 सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें किशनगंज 6, कटिहार 8, 3, भागलपुर 6 तथा बांका से 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। महागठबंधन में राजद कोटे से उम्मीदवार बीमा भारती ने पूर्णिया से अपना नामांकन किया है।

BSP ने लोकसभा के लिए उम्मीदवारों की नई सूची जारी की

बीएसपी ने लखनऊ समेत 12 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की। पार्टी ने सरवर मलिक को लखनऊ से अपना उम्मीदवार बनाया है। नंद किशोर पुंडीर को गाजियाबाद से, हितेंद्र कुमार उर्फ ​​बंटी उपाध्याय को अलीगढ़ से और सुरेश सिंह को मथुरा से उम्मीदवार चुना है।

दल मिले हैं दिल नही : योगी आदित्यनाथ

लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में पार्टी को लेकर ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। आगरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा और कहा कि गठबंधन में दल मिले हैं, लेकिन दिल नहीं।

संघमित्रा को बेटी कहने में शर्म आती है : स्वामी प्रसाद

बेटी के बीजेपी में शामिल होने पर पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, मुझे संघमित्रा को अपनी बेटी कहने में शर्म आती है, रोना धोना ओछी बातें हैं।ज्ञात हो की बदायूं से सांसद और भारतीय जनता पार्टी की नेता संघमित्रा मौर्य की एक वायरल वीडियो पर कड़ी टिप्पणी करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपने बेटी को लेकर ऐसी बातें कहीं।

Election News : गृह मंत्री का तंज

गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुजफ्फरनगर में एक रैली को संबोधित किया इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ लोकसभा चुनाव जीतने की नहीं है बल्कि हमें देश के लिए और भी कई बड़े काम करने हैं। इसलिए हमें सिर्फ लोकसभा में नही बल्कि आमलोगों के दिलों को भी जीतना हैं। चुनावी घोषणा के बाद मुजफ्फरनगर में यह उनकी पहली रैली थी। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये जो घमंडिया गठबंधन है वो कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने इसलिए 70 सालों तक केस को लटका कर रखा

इसको पटखनी देना कहते हैं : जयंत

वहीं इस रैली में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में मंच से दुष्यंत कुमार की शायरी पढ़ी..पांव ने बहुत कष्ट उठाए, पर पांव किसी तरह राह पर तो आए। उन्होंने शायरी में अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा कि मैं पलटा नहीं हूं, इसको पटकनी देना कहते हैं। मल्ल विद्या वो थोड़ी बहुत जानते ही होंगे, मैँ भी थोड़ी बहुत जानता हूं

मुख्यमंत्री मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के खिलाफ चुनाव आयोग से 3 शिकायतें दर्ज कराई है। कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि 1 अप्रैल को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। इसके अलावा कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि मुख्यमंत्री खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए सीएम निवास को बीजेपी कार्यालय के तौर पर उपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि वो छिंदवाड़ा में वोटर्स को धमका रहे थे।

विपक्ष का ऐजंडा क्या है ? : रविशंकर प्रसाद

पीएम नरेंद्र मोदी 4 अप्रैल को चुनाव प्रचार के लिए बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वो जमुई संसदीय क्षेत्र से चुनावी शंखनाद करेंगे। लेकिन उनके आगम से पहले ही राज्य में सियासत गरमा गई है। पीएम के आगम से पहले पटना साहिब से उम्मीदवार और पार्टी बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि गठबंधन का एजेंडा क्या है यही नही मालूम। गठबंधन के पास सिर्फ मोदी का विरोध ही एकमात्र एजेंडा है। लेकिन एनडीए का एजेंडा स्पष्ट है जिसमें बिहार के विकास की बात भी हैं इसके बिना देश का विकास नहीं हो सकता

परिवारवाद को लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम पर हमला किया।

लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए पूर्णिया रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से जांच एजेंसियों पर फिर से सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी में दूसरे पार्टी से जितने भी नेता गए हैं जांच एजेंसियों ने उन सबके केस क्लोज कर दिया। मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि हमारा अपना दल है और अपना गठबंधन है। इसलिए हम अपने प्रत्याशी के लिए पूर्णिया जा रहे हैं। हमें उम्मीद है कि बीमा भारती भारी मतों से जीतेंगी। परिवारवाद को लेकर उन्होंने कहा कि PM मोदी लगातार परिवारवाद पर बोलते हैं, लेकिन जब वो राज्य में पहली चुनावी जनसभा की शुरुआत कर रहें हैं तो वो इसकी शुरूआत परिवारवाद के उम्मीदवार से कर रहे हैं।

Election News : मेरठ सीट पर सस्पेंस बरकरार

उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद सीट के बाद मेरठ सीट पर भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर घमासान मचा हुआ है। सपा ने मेरठ सीट से पहले सुप्रीम कोर्ट के वकील और दलित चेहरा भानु प्रताप सिंह को टिकट दिया था। लेकिन उनके नाम की घोषणा के साथ ही विरोध शुरू हो गया था। जिसके बाद पार्टी से टिकट के दावेदार स्थानीय नेताओं में टिकट की होड मची हुई हैं। (Election News)ज्ञात हो कि नामांकन का आखिरी दिन हैं।

इलेक्शन ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहे तो मिला कारण बताओ नोटिस

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में इलेक्शन ट्रेनिंग से अनुपस्थित रहने के करण जिला कलेक्टर ने19 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जांजगीर-चांपा कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन में 1 से 4 अप्रैल तक जांजगीर, अकलतरा, पामगढ़, बलौदा के स्वामी आत्मानंद स्कूल में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जिसमें ये सभी अनुपस्थित थे।

एक साथ पार्टी के 22 से अधिक नेताओं ने दिया इस्तीफा

Election News : बिहार में प्रदेश की 40 लोकसभा सीटों में से 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही चिराग पासवान की पार्टी लोजपा आर को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के करीब दो दर्जन अधिक राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कार्यकर्ताओं ने इस्तीफा दे दिया।

Exit mobile version