लखनऊ-  तहरीर में लखनऊ में तैनात प्लाटून कमांडर राधेश मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला होमगार्ड ने तहरीर में लिखा है कि राधेश मिश्रा जोकि प्लाटून कमांडर है ट्रेनिंग पर आने वाली महिलाओं के साथ अश्लीलता वह अभद्रता करते हैं। राधेश मिश्रा के मन मुताबिक कामना करने वाली महिला होमगार्ड के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है।

अश्लील फोटो वीडियो भेज कर किया परेशान 

राजेश मिश्रा महिला होमगार्ड से मोबाइल पर देर रात फोन करते हैं। इतना ही नहीं अश्लील बातें भी करते हैं तरह-तरह के प्रलोभन देते हैं। पीड़ित महिला होमगार्ड ने बताया की फोन कॉल को इग्नोर करो तो व्हाट्सएप पर अश्लील फोटो वीडियो भेज कर परेशान करता है। वहीं ये भी कहता है कि शारीरिक संबंध बनाओ। महिलाओं को परेशान करने के साथ-साथ होटल में बुलाने और उसके साथ अवैध संबंध बनाने की बात करता है।

पुलिस ने किया प्लाटून कमांडर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

महिला होमगार्ड ने बताया कि कई महिलाओं के साथ उसने ऐसी हरकतें की है। महिलाओं ने लोक लज्जा के डरते उसकी शिकायत कभी नहीं की लेकिन जब उसके साथ लगातार संबंध बनाने के लिए दबाव डाला जाने लगा जिसके बाद उसने अपने सीनियर ओं को उसकी हरकतों की बात बताई। जिसके बाद आज महिला आलमबाग थाने पहुंची और तहरीर दी। वहीं महिला की तहरीर पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है।

सख्त कार्रवाई करने की उठाई मांग

अब देखना होगा कि वर्दी की आड़ में महिलाओं को अपना शिकार बनाने वाले दागदार प्लाटून कमांडर पर डीजी होमगार्ड तरफ से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। प्लाटून कमांडर की इस हरकत से पूरा महकमा बदनाम हो रहा है। ऐसे में महिला होमगार्ड ने भी सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।