WHATSAPP NEW UPDATE

जल्द ही WHATSAPP कमाल के अपडेट पर काम करते हुए इसे लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इस अपडेट को आप सभी TEXT EEDIT FEATURE के नाम से जान सकते है। बता दें की कंपनी ने इस अपडेट की जानकारी एक वीडियो पोस्ट को शेयर कर दी है। आइए विस्तार से इस शानदार अपडेट के बारें में जानते है।

WhatsApp Edit Message Feature IN HINDI

फिलहाल इस एडिट फीचर के बारें में कंपनी ने आधिकारीक तौर पर पर्दा नहीं उठाया है। लेकिन इसे जल्द ही कंपनी लॉन्च कर पेश करने वाली है। इस से पहले भी आपको बता दें की इस फीचर के बारें में काफी चर्चा सुन ने को मिल रही थी। जिसमें कंपनी के इस फीचर की जानकारी यूजर्स को दी गई थी। बता दें की यूजर्स के लिए ये फीचर काफी काम आने वाला है।

बता दें आगामी फीचर की मदद से यूजर्स चैट में हो रहे मैसेज को एडिट कर सकते है। यानी कई बार ऑटो करेक्ट होने के कारण व्हाट्सऐप पर ऐसे शब्द चले जाते है। जिनके चक्कर में हमें उन्हें बाद में डिलीट करना पड़ता है। लेकिन ऐप में एक बार इस फीचर के रोलआउट होते ही यूजर्स को ऐसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा वहीं इस बात की पुष्टी पहले कंपनी पर निरंतर नजर रखी हुई कंपनी WABETAINFO ने दी है।

जल्द होगा सभी यूजर्स के लिए रोलआउट

फिलहाल इस फीचर को बीटा वर्जन के लिए पेश कर दिया गया है। वहीं जल्द ही कंपनी इसे सामान्य रूप से एंड्राइड और IOS यूजर्स के ऐप में रोलआउट करने की तैयारियां कर रही है। आपको बता दें एक बार इस फीचर के ऐप में आने के बाद यूजर्स का एक्सपीरिएंस सुगम होने वाला है।