AtiqAhmad Newsअतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद भी उनका नाम सुर्खियों से हटने का नाम नहीं ले रहा। हालाकिं उनकी मौत हो चुकी है बावजूद इसके उनका नाम सुर्खियों में छाया हुआ है। दोनो भाईयों की मौत तो हो ही चुकी लेकिन उनकी गैंग के कुछ साथी अभी भी आज़ाद घूम रहे है। इतना ही नहीं अब ये साथी भी अपना नाम बढ़ाने के लिए जुर्म की नई कहानी लिखना शुरू कर रहे है। इसी से संबंधित एक जानकारी सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि गैंग के कुछ साथियों ने चकिया में रहने वाले एक परिवार से 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी है।

लेकिन इनका मन यहीं नहीं भरा रंगदारी के साथ-साथ घर में घुसकर मारपीट भी कर रहे है। इतना ही नहीं पैसों की मांग को ना पूरा किया जाने पर मकान को अपने नाम करवा लेने की धमकी परिजनों को दे रहे है। इन्होने अपना डर इस कदर फैलाना शुरू कर दिया की परिजनोंने अपने घर से बाहर निकलना भी बंद कर दिया इस बात की जानकारी तब सामने आई जब परिवार वालों ने धूमनगंज थाने में शिकायत पत्र भेजकर प्रार्थना की इतना ही नहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से भी मदद की गुहार लगाई

बता दें पीड़ित परिवार के सद्सय का अतीक के गुर्गों पर आरोप है कि 18 मई की रात को उनसे 15 लाख रूपये की रंगदारी की मांग की गई इतना ही नहीं बात को आगे बड़ाते हुए घर को भी अपने नाम करवा लेने का आरोप परिवार वालों ने अतीक के गुर्गों पर लगाया है। बेटे और बाप को पिस्टल दिखाते हुए धमकी देने का भी आरोप अतीक के गुर्गों पर परिजनो ने लगाया है।