लखनऊ– उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय के विदेशियों को लेकर जब मुस्लिम समुदाय के लोगों से सवाल किया गया तो जवाब एकदम चौकानेवाले सामने आए हैं। मुस्लिम समुदाय के अधिकांश लोग मानते हैं कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में बेहतर काम हुए हैं। दंगे फसाद से आजादी मिली है इसलिए योगी आदित्यनाथ उनकी पहली पसंद है। कुछ लोगों ने योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मुस्लिमों की शिक्षा दीक्षा को लेकर भी बेहतर प्रबंध अगर किए जाएं तो मुस्लिम समुदाय भी बेहतर नतीजे ला सकता है। योगी आदित्यनाथ ने पसमांदा मुस्लिमों को आगे बढ़ाने का काम किया है। एक बुजुर्ग मुस्लिम ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की याद दिलाते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेई भारतीय जनता पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेताओं में से एक थे। वह भारत के प्रधानमंत्री रहे सन 1978 में पंडित अटल बिहारी बाजपेई ने मुस्लिमों को आगे बढ़ाने के लिए जो विदेश नीति अपनाई थी। उसी का नतीजा है कि आज बड़े पैमाने पर मुस्लिम विदेशों में जाकर नौकरी कर रहे हैं। ऐसे ही नेताओं को हमारे प्रदेश और देश को जरूरत है योगी जी भी बेहतर काम कर रहे हैं।

मुस्लिम जुड़ रहे है बसपा व मायावती से

कई ऐसे मुसलमान परिवार भी मिले जिन्होंने कैमरे पर बोलने से इनकार करते हुए कहा लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया की वर्तमान समय में मुस्लिम परिवार मायावती वह बसपा को पसंद कर रहे हैं। जिस तरीके से चुनाव में मुस्लिम समुदाय के लोगों को टिकट देकर आगे बढ़ाने का काम कर रही हैं। इससे आने वाले दिनों में बहुजन समाज पार्टी को फायदा मिलेगा।

हमे चाहिए शिक्षा का बेहतर माध्यम राजनीतिक फायदा नही

News 1 India से एक मुस्लिम व्यक्ति ने बात करते हुए कहा कि हमें राजनीतिक फायदा भले पाटिया ना दें लेकिन हमें शिक्षा के बेहतर प्रबंध उपलब्ध कराएं। हम शारीरिक रूप से मजबूत हैं, हम मानसिक रूप से मजबूत है, हमें शैक्षिक बनाया जाए। तो हम सुई से लेकर हवाई जहाज बनाने में सक्षम है। जिस देश का पहला शिक्षा मंत्री मुस्लिम रहा हो उस देश में आज भी अधिकांश मुस्लिम अशिक्षित है। जिसका नतीजा है कि उनको लोग जल्दी भ्रमित कर देते हैं। अगर शिक्षित होंगे वह प्रदेश व देश के योगदान में बेहतर प्रयास करेंगे। इसलिए जो पार्टियां चुनाव के समय ज्यादा मत कर लालच देती है कि मुस्लिम बिरादरी के किसी व्यक्ति को टिकट देकर अपने साथ जोड़ ले तुम्हें एक छलावा है। मुस्लिमों का उत्थान तभी है जब उनको बेहतर विकल्प उपलब्ध हो।

मुस्लिमों का डर कही अपनी ही कॉम नाराज हो

कई मुस्लिम ऐसे मिले जिन्होंने दबी जुबान यह कहा कि अगर हम भारतीय जनता पार्टी को बेहतर विकल्प और योगी आदित्यनाथ को बेहतर मुखिया बताएंगे। तो कहीं ना कहीं हमारे बिरादरी के लोग ही नाराजगी जाहिर करेंगे और हम से दूरियां बनाना शुरू कर देंगे। ऐसे में हम कैमरे पर कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं। अगर हम समाजवादी पार्टी या अखिलेश यादव को बेहतर विकल्प मुस्लिमों के लिए बताते हैं। तो भारतीय जनता पार्टी के लोग नाराज होंगे और कार वालों का दौर शुरू हो जाएगा इसलिए ना बोलने में ही हमें भलाई नजर आती है।

एक मछली पूरे तालाब को गंदा करती है

मदरसों को लेकर किए गए सवालों पर भी मुस्लिम समाज समाज के लोगों ने जवाब दिए कहा कि मदरसों में तालीम दी जाती है जरूरी नहीं है कि हर मदरसों में फंड का गलत इस्तेमाल किया जाता है। अगर तालाब में एक मछली गंदी होती है तो पूरे तालाब को गंदा कर देती है। वहीं हाल आज मुस्लिम समुदाय समाज में भी बनता जा रहा है। कुछ अराजक तत्व प्रदेश के बाहर से आते हैं और मुस्लिम युवाओं को बदला कर उनको अपने साथ जोड़ लेते हैं जिससे कहीं ना कहीं माहौल खराब होता है। बाहर से आकर बयानबाजी करने वाले लोगों पर भी वहीं कार्रवाई हो तो उत्तर प्रदेश के मुस्लिम जो गलत बयानबाजी करते हैं उन पर होती है।