ठड़ी हवा और तपतपाती गर्मी से राहत देने वाली बारिश ने दिल्ली का मौसम सुहावना बना दिया है..गर्मी से मुरझाएं हुए चहेरे और फूल, पेड़ और पत्तियां फिर से खिलखिला उठी है… ये समझ लो कि दिल्ली में आज से मॉनसून ने दस्तक दे दी है..जिसका लुप्त पूर दिल्ली-NCR और उसके आस-पास के इलाके उठा रहे है..
दिल्ली में मॉनसून के आगमन

दरअसल 40 डिग्री तापमान की मार झेल रही दिल्ली की सुबह की शुरूआत आज बारिश से हुई है..आज मॉनसून की पहली बारिश हुई है..इसका इतंजार दिल्ली लंबे समय से कर रही थी…मौसम विभाग ने भी दिल्ली में मॉनसून के आगमन की घोषणा कर दी है..दिल्ली और NCR के इलाकों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते उमसभरी गर्मी से राहत मिल गई है..हालांकि इस दौरान पानी भर गया है..तो कहीं ट्रेफिक जाम जैसी स्थिती बन गई है…
दिल्ली-NCR के लिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
दिल्ली-NCR और उसके आस-पास के इलाकों में आज आंधी-तूफान का भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.. 1 जुलाई को आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश होने की भी संभावना है..4 जुलाई को भारी बारिश के साथ आंधी- तूफान आने का अनुमान लगाया गया है..
दिल्ली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD ने शहर के कुछ इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है..वहीं कल भी हल्की बारिश का अनुमान लगाया गया है.. बारिश के चलते गर्मी से काफी हद तक राहत मिल सकती है.. जिस कारण दिल्ली का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है..
यूपी और उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट
वहीं यूपी और उत्तराखंड जैसे राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है..दिल्ली में आज हवा की रफ्तार भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक बताई जा रही है.. मौसम विशेषज्ञों ने अलगे 10 दिनों में दिल्ली में अच्छी बारिश होने की भविष्यवाणी की है..