Maharashtra Flood: देश भर के कई राज्यों में हो रही भारी बारिश (Heavy rain) और बाढ़ (Flood) से लोगों का बुरा हाल है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज भी गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश (Heavy rain) का अलर्ट जारी किया है. इस बीच सबसे खराब स्थिति महाराष्ट्र के हैं, जहां अब तक 83 लोगों की मौत हो चुकी है,
इसके अलावा 6 जिलों में मौसम का रेड अलर्ट है. महाराष्ट्र में एक जून से अब तक भारी बारिश से 83 लोगों की मौत हो चुकी है और 64 लोग घायल हो गए हैं. इन दुर्घटनाओं में बाढ़, भूस्खलन, इमारत ढहना, मकान ढहना, समुद्र में डूबना, पानी में डूबना, बिजली गिरना और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं शामिल हैं. इस भारी बारिश में अब तक 164 जानवरों की मौत भी हो चुकी है.
साथ ही अब तक 5873 लोगों को रेस्क्यू किया गया है यानी उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गढ़चिरौली जिले के अरमोरी तालुका में वैनगंगा नदी पुल पर बाढ़ की स्थिति का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी संजय मीणा व पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल ने जलस्तर व उपायों की जानकारी दी.
कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट
महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. जिनमें पालघर, नासिक, पुणे, रायगड, रत्नागिरी, कोल्हापुर शामिल हैं, जबकि ठाणे, सतारा, सिंधुदुर्ग, औरंगाबाद, जालना, चंद्रपुर और गढ़चिरौली में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट ठाणे, सतारा, सिंधुदुर्ग, औरंगाबाद, जालना, चंद्रपुर, गढ़चिरौली. पिछले 10 दिनों से महाराष्ट्र में बारिश मुसीबत बनी हुई है. ऐसे में रेड अलर्ट जिलों में लोगों की परेशानी बढ़ने की आशंका अधिक है.
Read Also – Heavy Rain: गुजरात में आसमानी आपदा का कहर, भारी बारिश से अबतक 63 की मौत, कई जिलों में रेड अलर्ट जारी