Lok Sabha Election 2024 : आज यूपी समेत इन राज्यों में है चुनाव, जानिए किन राज्य़ों में कितनी सीटों पर होगा मतदान ?

Lok Sabha Election, First round voting

Lok Sabha Election 2024 : आज से देशभर में लोकसभा चुनावों के पहले चरण के मतदान का आगाज़ हो गया है। जिसमें 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होना है आप सभी ने देखा कि चुनावों की घोषणा के बाद से ही लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दलों के बीच एक ज़बरदस्त हलचल देखने को मिली और अब जनता भी मतदानों को लेकर बेहद उत्सुक नज़र आ रही है।

हर पांच सालों के अंतराल में ये समय लौटकर ज़रूर आता है और यही वो समय होता है जब देश की जनता को अपने देश की सरकार चुनने का मौका दिया जाता है। लोकसभा के इन चुनावों के ज़रिए ही लोगों के द्वारा की गई वोटिंग से हमें पता चलता है कि आगे देश की बागडोर किसके हाथों में होगी और कौन संभालेगा देश। ये चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा है।

आज यूपी की इन सीटों पर होगा मतदान

आखिरकार लोकसभा चुनाव का सियासी संग्राम शुरु हो चुका है आज 19 अप्रैल की तारीख और दिन शुक्रवार है। आज ही फर्स्ट राउंड वोटिंग से ये सिलसिला शुरु होगा जिसका नतीजा 4 जून को आएगा। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। जिनमें सहारनपुर, कैराना, मुज़फ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर, और पीलीभीत शामिल हैं। लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होंगे जिनमें आज से पहले चरण की शुरुआत के साथ इस चुनावी सफर की शुरुआत होगी।

इसी के साथ यहां पर आपके लिए ये जानना भी ज़रूरी हो जाता है कि यहां पर 8 सीटों पर होने वाले चुनावों में किस सीट से कुल कितने कैंडिडेट्स इस चुनावी जंग में खड़े हुए हैं।

 

क्रम. मतदान क्षेत्र कुल उम्मीद्वार
1. पीलीभीत 10
2. कैराना 14
3. मुज़फ्फरनगर 11
4. सहारनपुर 10
5. बिजनौर 11
6. नगीना 6
7. रामपुर 6
8. मुरादाबाद 12

ये भी पढ़ें : नीतीश कुमार की पार्टी JDU में हुई RJD के पूर्व सांसद की एंट्री

आज किन-किन राज्यों में कितनी सीटों पर होगा मतदान

जैसाकि आप सभी जानते हैं कि आज यानी 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव की शुरुआत गई है। चुनावों की फर्स्ट फेज़ की वोटिंग का काउंटडाउन भी शुरु हो चुका है।

आइए नीचे दी गई सारणी के माध्यम से जान लेते हैं कि पहले राउंड की वोटिंग में किन राज्यों में कितनी सीटों पर मतदान होने वाले हैं-

तमिलनाडू की 39, मध्यप्रदेश 6, उत्तर प्रदेश की 8, उत्तराखंड की 5, पश्चिम बंगाल की 3, बिहार की 4, छत्तीसगढ़ की 1, राजस्थान की 12, पश्चिम बंगाल की 3,महाराष्ट्र की 5, अरूणाचल की 2, असम की 4, मणिपुर की 2, मेघालय की 2, मिज़ोरम की 1, नागालैंड की 1, सिक्किम की 1, त्रिपुरा की 1, अंडमान निकोबार की 1, जम्मू कश्मीर की 1, लक्ष्यद्वीप की 1, और पुड्डुचेरी की 1 लोकसभा सीटों पर मतदान कराए जाएंगे।

Exit mobile version