Make India No1: दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज ‘मेक इंडिया नंबर वन (Make India Number One)’ कैंपेन लांच किया है.
‘भारत की सभ्यता हजारों साल पुरानी है’- Arvind Kejriwal
इस दौरान उन्होंने कहा- ‘भारत एक महान देश है. भारत की सभ्यता हजारों साल पुरानी है. एक समय भारत का डंका पूरी दुनिया में बजा करता था. आज हम एक राष्ट्रीय मिशन की शुरुआत करने जा रहे हैं. हमें 130 करोड़ लोगों को इस MISSION के साथ जोड़ना है.