उत्तर प्रदेश में दोबारा सत्ता में योगी आदित्यनाथ के आते ही मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इसी बीच गुरुवार को गाजीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास के साथ ही उनके 3 करीबियों के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक साथ छापा मारा है। सदर कोतवाली इलाके के 3 जगहों में रौजा स्थित गणेश दत्त मिश्रा, टाउन हाल के सरायगली मुहल्ले में खान बस मालिक मुश्ताक खान और मिश्र बाजार स्थित स्वर्ण व्यवसाई बिक्रम अग्रहरी के घर पर ईडी की छापेमारी चल रही है।
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी और उनके करीबियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज गाजीपुर में भारी फोर्स के साथ ईडी ने मुख्तार अंसारी के परिवार और उनके करीबियों के खिलाफ 4 जगहों पर छापेमारी की है।
वहीं, ईडी की छापेमारी में मोहम्मदाबाद में स्थित मुख्तार अंसारी का पैतृक आवास भी शामिल है। बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान गाजीपुर के सांसद और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई आफजाल अंसारी, मुख्तार अंसारी के भतीजे और मुहम्मदाबाद के वर्तमान विधायक सुहेब अंसारी सभी अपने आवास में ही मौजूद हैं। सीआरपीएफ के जवान किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं जाने दे रहे हैं और न ही किसी भी बाहरी व्यक्ति को घर में प्रवेश करने दे रहे हैं। फिलहाल मामले में कोई भी कुछ बोलने को तैयार नहीं है। बता दें, कि सुबह पांच बजे लखनऊ से गाजीपुर पहुंची ईडी ने सीआरपीएफ की फोर्स के साथ सभी के घरों के बाहर घेरा बंदी कर छापेमारी शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि अप्रैल 2021 में मुख्तार अंसारी के ऊपर मनी लांड्रिंग के एक केस के सिलसिले में गुरुवार को रेड डाली गई है। इस केस के सिलसिले में आफजाल अंसारी और अंसारी परिवार के अन्य सदस्यों से ईडी अपने प्रयागराज के कार्यालय में कई घंटों की पूछताछ पहले ही कर चुकी है। अभी भी ईडी की रेड जारी है।