2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। जहां एक तरफ बीजेपी पिछले 8 साल में किए हुए कामों की ओर लोगों का ध्यान केंद्रित करने के प्रयास कर रही है। तो वहीं दूसरी और जनता का विश्वास खो चुकी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी जनाधार को दोबारा पाने की जदो जहद में जुटी है। जिसके चलते काग्रेंस की मुखिया सोनिया गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद तौफीक आलम व प्रदेश महासचिव अनिल कुमार यादव को जनपद कासगंज भेजा।
महंगाई व बेरोजगारी पर प्रदर्शन
वहीं इस दौरो का मकसद महंगाई व बेरोजगारी को लेकर 4 सितम्बर को दिल्ली में होने वाले विरोध प्रदर्शन के लिए जनता का साथ पाना है। इसके साथ ही जिला कांग्रेस कमेटी ने कासगंज में ठण्डी सड़क स्थिति शहनाई गार्डन में एक सभा का आयोजन किया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष व पर्व जिलाध्यक्ष सहित पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा नामित कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद तौफीक आलम व प्रदेश महासचिव अनिल कुमार यादव ने भाजपा पर जुबानी वार किया। तो वहीं बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर काग्रेंस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में 4 सितम्बर क़ो दिल्ली में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को बस व कार से पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने की अपील की।
मंच पर सोते नजर आए नेता जी
आपको बता दें कि एक तरफ सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रियका गांधी वाड्रा ने सोई हुई कांग्रेस को जगाने के लिए जी जान लगा दी है। वहीं उनके द्वारा भेजे गये प्रदेश महासचिव अनिल कुमार यादव काग्रेंस पार्टी की मीटिंग के दौरान मंच पर सोते नजर आए। जरा सोचिए जिस कांग्रेस पार्टी की कमान इन जैसे लोगों के हाथ में होगी तो भला कांग्रेस पार्टी का उद्धार कैसे होगा।
वहीं जबा कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद तौफीक आलम से बातचीत की गई तो केन्द्र सरकार की महंगाई व बेरोजगारी मुद्दा को लेकर भड़के उठे। लेकिन तभी मीडिया का ध्यान मंच पर सोते हुए कांग्रेस महासचिव अनिल कुमार यादव गए। जब इसको लेकर सवाल किया गया तो वह सवाल का जबाब देने की वजाए बचते नजर आए।
ये भी पढ़े-अब दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स गौतम अडाणी, 137.4 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ मस्क और बेजोस से पीछे