4 सितंबर को राधारानी के जन्मोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इस बार राधारानी 4 सितंबर को ब्रह्म मुहूर्त में सुबह चार बजे प्रकट होंगी। भक्त कृष्ण प्रिया राधारानी के जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। इस पल का साक्षी बनने को देश-दुनिया के लाखों श्रद्धालु बरसाना पहुंचते हैं। इस मौके पर राधा की नगरी दुल्हन की तरह सज चुकी है। मंदिरों में तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं। राधा जन्मोत्सव का खास उत्साह बरसाना में देखने को मिल रहा है।
वहीं बरसाना में राधा अष्टमी की सुरक्षा को लेकर फाइनल टच दे दिया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बरसाना क्षेत्र को 7 जॉन 16 सेक्टरों में बांटा गया है। जिसमें करीब 1495 पुलिसकर्मियों के कंधे पर सुरक्षा की जिम्मेदारी होगी।जिसके चलते शुक्रवार से भरी वाहनों का बरसाना की ओर आने जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद
वहीं 3 और 4 सितम्बर को राधा अष्टमी पर बरसाना में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आएगी। श्रद्धालुओं को राधारानी के दर्शन आसानी से और सुरक्षित तरिके से हो इसके लिए पूरी शिद्दत से पुलिस और प्रशासन जुटा हुआ है। बीते दिन श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर बांके बिहारी मंदिर हुए हादसे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। ऐसा हादसा यहां ना हो इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए है। मंदिर में प्रवेश सिंहपौर सीढ़ियों से निकासी जयपुर मंदिर वीडियो से होगी।

आपको बता दें कि कोरोना काल से पहले राधा अष्टमी पर ढाई से तीन लाख श्रद्धालु बरसाना राधा रानी मंदिर पहुंचे थे। लेकिन कोराना काल के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। इसको देखते हुए सभी तैयारियां की गई है ।
36 पार्किंग 56 बैरियर 3 कुंडों की बैरिकेडिंग
राधा अष्टमी पर 34 पार्किंग 56 बैरियर कुंडों की बैरिकेडिंग की गई है। सुरक्षा को लेकर 36 पार्किंग 56 बैरियर 3 कुंडों की बैरिकेडिंग की गई है। वहीं यहां सुरक्षा में दो प्लाटून फ्लड पीएससी को लगाया गया है। यह फ्लड पीएसी टीम पूरी निगरानी रखेगी।
जानकारी के मुताबिक राधा अष्टमी पर सुरक्षा में एएसपी 8 ,सीओ 33, एसएचओ/ इंस्पेक्टर 50 ,एसआई 200 ,आरक्षी/ मुख्य आरक्षी 1000, महिला इंस्पेक्टर 2,महिला एसआई 20, महिला आरक्षी 50′ पीएसी 2 कंपनी ,फ्लड पीएसी 2 प्लाटून सुरक्ष में रहेंगे मौजूद।
ये भी पढ़े-जालौन: Mid Day Meal में मिलने वाली वायरल शाही थाली का ये है पूरा सच, NEWS1इंडिया ने की पड़ताल