नई दिल्ली: अक्सर अपने बयानों के चलते विवादों में फंसे रहने वाले और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले अभिनेता कमाल राशिद खान यानि KRK को मंगलवार को मुंबई की एक कोर्ट ने जमानत दे दी है।
पहले आप जान लीजिए ये जमानत KRK को एक महिला से छेड़खानी के चल रहे केस में दी गई है। बता दें कि वर्सोवा पुलिस ने पिछले साल अभिनेता के खिलाफ महिला से छेड़खानी का मामला दर्ज किया था, जिसके बाद उन पर ये केस चल रहा था, लेकिन बीते मंगलवार को उन्हें इस केस में जमानत दे दी गई है।
इस जमानत के बाद भी KRK जेल में ही रहेंगे, क्योंकि उन पर विवादित ट्वीट करने को लेकर अभी मामला लंबित (Pending) है। बता दें कि साल 2020 में बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और फिल्म निर्माता राम गोपाल (Ram Gopal Verma) को लेकर KRK ने विवादास्पद (Controversial) ट्वीट किया था, जिसे लेकर उनकी जमानत याचिका बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में लंबित (Pending) है।
KRK के विवादित ट्वीट के मामले में आज यानि 7 सितंबर को बोरीवली मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है। पता हो कि विवादि ट्वीट के मामले में बीते 30 अगस्त को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कमाल राशिद खान (KRK) को गिरफ्तार किया गया था।
इसके बाद उन्हें बोरीवली मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था, जहां मिले फैसले के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था महिला ने
आपको बता दें बीते वर्ष जून के महीने में एक 27 साल की महिला ने KRK पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था, जिसके बाद छेड़छाड़ के इस मामले में आईपीसी की धारा 354 (A) और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया था।
छेड़खानी के इस मामले में शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए बताया था कि KRK ने एक फिल्म में मुख्य भूमिका देने के बहाने वर्सोवा स्थित अपने बंगले में बुलाया था। दर्ज की गई FIR के अनुसार KRK ने महिला को शराब पिलाकर उसे गलत तरीके से टच किया।