प्रदेश से लगातार देवी देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला हमीरपुर से है। जहां कई लोग हिंदू धर्म के देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए पर्चे बांटते दिखाई दिए। जिसके बाद हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जिसके बाद आक्रोशित हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
दर्जनों अनुयायियों पर FIR
वहीं जांच के दौरान पकड़े गए दर्जनों अनुयायियों के जेब से लाखों रुपया बरामद किए गए है। जब आरोपियों से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने को बाबा रामपाल के अनुयायी बताया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाद से हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं का थाना परिसर में जमावड़ा लगा है। यह मामला मौदहा कोतवाली कस्बे का है।
आपको बता दें कि एक प्रसिद्ध संत के अनुयायियों के कार्यक्रम के दौरान वितरित की गई पुस्तकों में हिंदू देवी-देवताओं के बारे में भ्रामक टिप्पणी की गई थी। जिसके बाद लोगों में आक्रोश भड़क उठे। जिसके चलते पुलिस ने कार्यक्रम की परमिशन न होने के चलते कार्यक्रम को स्थगित करा दिया और इस मामले में छह लोगों को हिरासत में ले लिया है।
लोगों के दिलों में जहर घोलने का प्रयास
वहीं देश के एक प्रसिद्ध संत बाबा रामपाल के जनपद समेत आसपास क्षेत्र में काफी संख्या में अनुयायी मौजूद है जो संत के प्रति पूरी आस्था रखते हैं। संत के अनुयायियों ने रविवार को नगर के एक गेस्ट हाउस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान संत के अनुयायियों भ्रमण कर अपने संत की किताबों का वितरण किया गया। इसी बीच कुछ अनुयायी विश्व हिंदू परिषद व बीजेपी कार्यकर्ताओं के पास भी पहुंच गए। जहां वो लोग हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अर्नगल प्रलाप करने लगे। जिससे भाजपा नेता प्रह्लाद सिंह, आशीष सिंह अल्लू, आकाश त्रिपाठी, सुंदरम सिंह, कौशलेंद्र सिंह, व प्रशांत गुप्ता गुस्सा हो गए। जिसके बाद उन्होने आरोपियों पर देवी-देवताओं के बारे में भ्रामक प्रचार कर लोगों के दिलों में जहर घोलने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।