पिछले दो साल से कोरोना के कारण ट्रेनों की यात्रा पर रोक लगा रखी थी। लेकिन अब त्योहारों के सीजन में वेटिंग ट्रेनों के टिकट भी नहीं मिल पाती हैं। वहीं 26 सितंबर से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं। लेकिन इस वक्त वैष्णो देवी और मेहर जाने वाली ट्रेनें फुल हैं। यहां तक कि स्लीपर क्लास में भी वेटिंग टिकट नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में लोगों को तत्काल और स्पेशल ट्रेनों की टिकट लेनी पड़ रही है। फिलहाल रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की घोषणा नहीं की है और न ही ट्रेनों में कोच बढ़ाए गए हैं ताकि वेटिंग को क्लियर का जा सके।
महाकौशल एक्सप्रेस में वेटिंग 50 से ऊपर
जानकारी के मुताबिक मेहर जाने वाली महाकौशल एक्सप्रेस जिसमें वेटिंग 50 से ऊपर पहुंच गई है। हालांकि टैक्सी और बस के द्वारा मेहर जा सकते हैं। क्योंकि नवरात्रों में इस दिशा में बसें चलती हैं।
आपको बता दें कि नवरात्रि में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग ग्वालियर अंचल संभाग से जाते हैं। लोग माता के दर्शनों के लिए स्लीपर में टिकट बुक करने पहुंच रहे हैं। लेकिन 25 से 30 सितंबर के बीच स्लीपर क्लास में बर्थ उपलब्ध नहीं हैं, जबकि 26 से नवरात्रें शुरू हो रहे है। बता दें कि ग्वालियर से वैष्णोदेवी के लिए तीन ट्रेनें जाती हैं। लेकिन वेटिंग टिकट भी नहीं मिल पा रहा है। हालांकि मिली जानकारी के अनुलसार एसपी थ्री टियर में वेटिंग टिकट उपलब्ध है। लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
फ्लाइट से जम्मू का किराया 5,382
वहीं ग्वालियर-जम्मू के बीच चल रही फ्लाइट पर लोगों को भरोसा नहीं हो रहा है। क्योंकि अधिकतर समय यह रद हो जाती है। फिलहाल यात्री के न आने के कारण इसे बंद कर दिया गया है। ये फ्लाइट नवरात्रों में चलेगी।वहीं फ्लाइट में जम्मू का किराया 5,382 रुपये है। इसके अलावा टिकट बुक होने के बाद अगर फ्लाइट कैंसिल होती है तो इसका नुकसान यात्री को झेलना पड़ता है।
ये भी पढ़े-Amethi: बंद दरवाजें के पीछे 3 लाशें, जमीन पर मिला दो मासूमों का शव, फंदे पर झूल रही था मां..