नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में आम लोगों पर बढ़ती महंगाई का झटका जोरों से लगता देखा जा सकता है. इस बार दूध के रेट्स (Milk Price Hike) में बढ़ोतरी की गई हैं, आपको बता दें कि शनिवार को भारत की जानी-मानी डेयरी कंपनी अमूल (Amul) ने फुल क्रीम और भैंस के दूध की कीमत में दो रुपये का इजाफा किया है. अब अमूल का फुल क्रीम दूध 62 के बजाय 64 रुपये प्रति लीटर के हिजाब से मिलेगा.
ऐसा बताजा जा रहा है कि अब मदर डेयरी भी दाम बढ़ाने (Milk Price Hike) की तैयारी कर रही है. शाम तक मदर डेयरी नई कीमत की ऐलान कर सकती है. इतना ही नहीं, पंजाब में भी एक बार फिर से दूध के रेट्स बढ़ा दिए गए है. दरअसल पंजाब की डेयरी कंपनी वेरका ने आधा किलो के पैकेट में एक रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जबकि एक किलो में दो रुपये रेट बढ़ गए हैं. नए रेट्स 16 तारीख से लागू होंगे.
त्योहारी सीजन में बढ़ती महंगाई का सदमा आम लोगों पर भारी पड़ता जा रहा है. अमूल (Amul) के फुल क्रीम दूध की बढ़ी हुई कीमत को लेकर गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation Ltd) के एमडी आरएस सोढ़ी ने बताया है कि अमूल ने गुजरात को छोड़कर सभी राज्यों में फुल क्रीम दूध और भैंस के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है.
इसे भी पढ़ें –
इसे भी पढ़ें – Amul Price Hike: फिर महंगाई का झटका, आज से 2 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ Amul दूध, जानिए क्यों बढ़े रेट्स