नई दिल्ली: भारत में क्रिकेट के खेल को बड़ी रोचकता के साथ देखा तो जाता ही है लेकिन उससे कही ज्यादा इस खेल को लेकर लोगों में एक अलग ही रिस्पेक्ट देखने को मिलता है।
अगर इस खेल को लेकर या उससे संबंधित किसी भी खिलाड़ी के प्रति कुछ गलत दिखा दिया जाए या कुछ ऐसा किया जाए जो लोगों को न पसंद हो तो इस खेल के चाहने वाले इस बात को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते है।
ऐसा ही कुछ फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर सामने आया है। दरअसल अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म चकदा एक्सप्रेस (Chakda Express) की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही हैं।

कुछ दिनों पहले ही फिल्म से जुड़ी अनुष्का शर्मा की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। उनकी ये फोटोज अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। कोलकाता के हावड़ा में इस समय एक्ट्रेस मौजूद हैं। फिल्म के सेट से एक नई तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसमें अनुष्का लाल रंग की स्कर्ट और सफेद शर्ट में नज़र आ रही हैं। शॉर्ट हेयर में उन्हें क्रिकेट बैट के साथ देखा जा सकता है।
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स को अनुष्का का ये अंदाज रास नहीं आ रहा है। क्रिकेटर झूलन (Jhulan) का किरदार निभाते हुए देखना कुछ लोगों को भा नहीं रहा है। उनकी फोटो को देखते हुए एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, कि “बल्ला उठाने से कोई झूलन नहीं बन जाता।” इसी तरह के और भी कई कमेंट्स यूजर्स कर रहे हैं।