नई दिल्ली: साउथ कि फिल्मों ने जिस कदर सफलता पाना शुरू किया है, उसे देखकर तो यही लग रहा है कि आने वाले सालों में सिर्फ साउथ की फिल्मों का ही बोलबाला होने वाले है। साउथ फिल्मों की सफलता देखकर अब कन्नड फिल्मों पर भी इसका खुमार चढ़ता जा रहा है।
जी हां हम बात कर रहे हैं। सुपरहिट कन्नड फिल्म कांतारा (Kantara) की। इस फिल्म को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों और क्रिटिक्स का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म की सफलता इस हद तक बढ़ती जा रही है कि फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े कलाकार इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
कांतारा देखने के बाद साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने भी इस फिल्म की काफी तारीफें की हैं। सोशल नेटवर्किंग साइट Twitter पर ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, “अनजान जाने-पहचाने के मुकाबले ज्यादा मायने रखता है। होम्ब्ले फिल्म के अलावा कोई भी इसे सिनेमा में बेहतर तरीके से नहीं कह सकता था। कांतारा मूवी तुमने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए। एक राइटर, डायरेक्टर और एक्टर के तौर पर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) आपको सलाम है। भारतीय सिनेमा की इस मास्टरपीस की पूरी कास्ट और क्रू मेंबर्स को बधाई।”

ऋषभ शेट्टी ने भी उनके इस ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा, “डियर रजनीकांत सर। मेरे लिए सपने के सच होने जैसा है। आपने मुझे और लोकल स्टोरीज करने के लिए और दुनियाभर के दर्शकों को प्रेरित किया है।”
बताते चलें कि यह फिल्म 30 सितंबर को रिलीज की गई थी, जिसे डायरेक्ट खुद कहानी के लेखक ऋषभ शेट्टी ने किया है। फिल्म में मुख्य किरदार भी ऋषभ ने ही निभाया है। कांतारा फिल्म का बजट लगभग 16 करोड़ के आस-पास बताया जा रहा है। फिल्म KGF के मुकाबले कांतारा ने टिकटों बिकने पर बाजी मारी है।
जहां KGF 1 के 72 लाख टिकट बिके थे और KGF 2 के 75 लाख वहीं कांतारा के 24 अक्टूबर तक 77 लाख टिकट बिक चुके हैं। बात अगर इस फिल्म के कलेक्शन को लेकर करें तो अब तक इस फिल्म ने लगभग 232 करोड़ रुपए की कमाई की है, जिसमें विदेशों में 15 करोड़ और भारत में 217 करोड़ रुपए कमाए हैं।