दिल्ली में नगर निगम चुनाव होने वाले है। नगर निगम चुनाव की तारीख 4 दिसंबर है और ये तारीख पार्टियों की नींद चैन सब छीन कर रखी है। पता ही नहीं होता की किस कि कब क्या पोल खुल जाए या फिर क्या इल्जाम लग जाए। या चुनाव से जुड़ी कुछ बातें सामने आ जाएं। नगर निगम चुनाव को लेकर सभी कैंडिडेट पूरा दमखम लगा रहे है। इस चुनावी रण में उतरने वालों में से कुछ उम्मीदवार ऐसे भी है, जो करोड़पति की लिस्ट में शामिल है।
दरअसल, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने शनिवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव के उम्मीदवारों पर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में दावा किया है कि आम आदमी पार्टी ने एमसीडि चुनाव में सबसे अधिक आपराधिक रिकॉर्ड वाले उम्मीदवार को उतारा है। एमसीडी के वार्डों पर 4 दिसंबर को वोटिंग होनी है और इस चुनाव के लिए आप ने अपराधिक रिकॉर्ड वाले सबसे अधिक 45 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
एडीार की रिपोर्ट में बताया गया है कि आप ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है, जिनमें से 248 स्वघोषित शपथपत्रों का एडीआर द्वारा विश्लेषण किया गया और उनमें से 18 प्रतिशत यानी 45 का अपाराधिक रिकॉर्ड है।इसके अलावा आप के कम से कम आठ प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी के ऐसे उम्मीदवारों की संख्य़ा 27 है। इस रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी ने 250 उम्मीदवारों को खड़ा किया है और उसके 27 उम्मीदवार (11) प्रतिशत आपराधिक रिकॉर्ड वाले हैं और कांग्रेस ने ऐसे 25 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है।
वहाीं एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की रिपोर्ट के अनुसार आम आदमी पार्टी से विश्लेषण किए गए 248 उम्मीदवारों में से 45 (18 प्रतिशत), बीजेपी से 249 उम्मीदवारों में से 27 (11 प्रतिशत) और कांग्रेस से 245 उम्मीदवारों में से 25 (10 प्रतिशत) ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए है। बता दें कि एमसीडी चुनाव के लि्ए 1, 349 उम्मीदवार मैदान में है। इनमें से कम से कम 139 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामवे दर्ज हैं। वहीं छह फिसदी ने अपने खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं.







