उत्तर प्रदेश: राज्य के एटा जिले में अचानक पुलिस चौकी की दीवार भरभरा कर गिर गई. जिसके बाद वहां मौजूद लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. दरअसल हादसा एटा ज़िले में अलीगंज नगर में गांधी मूर्ती चौराहे के पास बने जर्जर पुरानी पुलिस चौकी का है. एटा में लापरवाही की मिसाल पेश करते हुए ठेकेदार ने आधा दर्जन लोगों की जान जोखिम में डाल दी.
गांधी मूर्ति चौक के पास स्थित जर्जर पुराने थाने को तोडऩे का काम एक ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा था. काम के दौरान ठेकेदार की लापरवाही की वजह से कई लोग घायल हो गए. ठेकेदार ने मैन रोड को बंद नहीं किया गया था, और दीवार गिरा दी गई, इस दौरान यात्रियों से भरा टेंपो दीवार के नीचे आ गया, जिसमें आधा दर्जन भर लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकालने के बाद सरकारी अस्पताल अलीगंज में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है.
ठेकेदार की लापरवाही की वजह से हुआ ये हादसा
इस घटना के वक्त वहा मौजूद चश्मदीद दीपक गुप्ता ने बताया कि ठेकेदार की लापरवाही से यह हादसा हुआ है, ठेकेदार ने दीवार गिरवाते समय मैन रोड बंद नहीं कराया था, आवाजाही के चलते टैंपो जैसे ही पुराने थाने के करीब पहुंचा वैसे ही तेज धमाके के साथ दीवार उसके ऊपर गिर गई, दीवार में टैंपो दबने से उसमे सवार सवारिया घायल हो गई हैं, जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसे पर पुलिस आया का रिएक्शन
वहीं इस मामले में एटा पुलिस का कहना है कि 6 दिसंबर को सूचना मिली थी कि पुराने थाने की दीवार काम के दौरान गिर गई थी, जिसमें टेंपो दब गया था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया है, पुलिस ने मुताबिक, ठेकेदार के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें – देवनगरी वाराणसी में अराजकतत्वों ने किया भगवान हनुमान की मूर्ती को खडित, शिवलिंग को भी किया क्षतिग्रस्त