मगंलवार दोपहर नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली लखऩऊ समेंत देश के कई राज्यों में महसूस किये गये। देश में झटके महसूस होने के तीन घंटे बाद ही लखनऊ में चार मंजिला इमारत गिर गई। इस बड़े हादसे में अबतक तीन लोगों की मौत की पुष्टी हो चुकी है। वही मलबे में से आठ लोगों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है। SDRF, NDRF की टीमें और 12 जेसीबी रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं। ढही इमारत के मलवे में अभी 20 से 30 लोगों के दबे होने की आशंका है। राजधानी लखनऊ में ये हादसा इतना खतरनाक हुआ है कि आर्मी को भी रेस्क्यू के लिए बुलाया गया है।
भीषण इमारत हादसा लखनऊ के हसनगंज रोड स्थित अलाया अपार्टमेंट में हुआ। बताया जा रहा है कि इमारत के अंदर बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था जिसकी वजह से यह बड़ा हादसा हुआ वही कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भूकंप के झटकों की वजह से 4 मंजिला इमारत में दरार आ गई थी। हालांकि हादसा हुआ किस वजह से अभी यह साफ नहीं है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम योगी ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए ट्वीट किया है सीएम आँफिस की और से आए ट्वीट में कहा गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने ने जनपद लखनऊ में एक पुरानी बिल्डिंग गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लिया है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य कराने हेतु निर्देशित किया है। इसके साथ अस्पतालों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।