कर्तव्य पथ पर देश के 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में पहली बार नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी झांकी को आज प्रस्तुत किया है। बात दें कि इसमें ‘नशा मुक्त भारत’ का संदेश दिया गया है। कर्तव्य पथ पर निकली एनसीबी की झांकी में उसके कुछ कर्मी भी शामिल हुए।

वहीं एनसीबी की उप महानिदेशक मोनिका बत्रा का कहना है कि “जहां तक मुझे पता है, दिल्ली में गणतंत्र दिवस रोड पर पहली बार एनसीबी की झांकी दिखाई गई है। हम परेड का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हैं और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं”।
झांकी में दिखा नारी शक्ति का प्रदर्शन

वहीं गणतंत्र दिवस परेड में संस्कृति मंत्रालय की झांकी में नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया। इसका मुख्य विषय ‘शक्ति रूपेण संस्थिता’ रखा गया। संस्कृति मंत्रालय की झांकी में विभिन्न कला एवं नृत्य माध्यमों ले देवी स्वरूप का प्रदर्शन किया गया । झांकी में नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति का प्रदर्शन किया गया जिसमें 326 महिला एंव 153 पुरुष कलाकारों ने हिस्सा लिया।
पंच तत्व को झांकी में दिखाया गया
गणतंत्र दिवस पर हुए इस कार्यक्रम के लिए 479 कलाकारों का चयन राष्ट्रव्यापीट वंदे भारतम नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया है। मंत्रालय की झांकी में शास्त्रीय, लोक एवं पारंपरिक मिश्रित नृत्य का प्रदर्श किया गया है। साथ ही वहीं इसमें पंच तत्व पृथ्वी, जल, वायु, अंतरिम और अग्नि के माध्यम से किया गया है।
.