प्रदेश में हाईस्कूल में हिंदी, प्रारंभिक हिंदी व इंटर में सैन्य विज्ञान की परीक्षा हो रही हैं। हाईस्कूल में 31 लाख 16 हजार 487 और इंटरमीडिएट में 27 लाख 69 हजार 258 बच्चे एग्जाम में रजिस्टर्ड हैं। गुरुवार सुबह 8 बजे से परीक्षा की पहली पाली शुरू हुई। वहीं चित्रकूट में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन सेंटर पर बवाल मच गया। दरअसल चेंकिंग के दौरान दो दर्जन छात्र छत्राओं के प्रवेश पत्र संदिग्ध होने पर प्रबंधक ने उन्हें गेट पर रोक लिया।
पुलिस और जांच अधिकारी मौके पर तैनात
बता दें कि छात्र दूसरे सेण्टर सद्गुरु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरद्वारा से परीक्षा देने पहुंचे थे। इस दौरान ओरिजनल प्रवेश पत्र देकर छात्र, छत्राओं को सेंटर के अन्दर भेजा गया। इस बीच जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र ने बताया कि छात्राओं ने अपना पंजीकरण नहीं लगाया था इसीलिए मिस्टेक हुई। पुलिस और जांच अधिकारी मौके पर तैनात हैं। फिलहाल स्थिति सामान्य है। यह पूरा मामला राजापुर क्षेत्र के खोपा गांव के श्री शिया इण्टर मीडियट कालेज का है।
वहीं यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 16 जिलों को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। इनमें अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई, बलिया, जौनपुर, देवरिया, गोंडा, मथुरा, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, प्रयागराज और कौशांबी शामिल हैं।
परीक्षा में नकल पर योगी सरकार सख्त
कुल 936 संवेदनशील और 242 अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र माने गए हैं। हालांकि बलिया में पेपर लीक के बाद इस बार अन्य जिलों से ज्यादा सावधानी बरती जा रही है। इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त है। नकल कराने वालों पर NSA लगाने की घोषणा की गई है। सख्त निर्देश दिए गए हैं कि केंद्र व्यवस्थापकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए।
बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में 170 बंदी भी शामिल हो रहे हैं। हाईस्कूल में 79 और इंटर में 91 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सबसे ज्यादा 49 बंदी परीक्षार्थी गाजियाबाद से हैं। जिसमें हाईस्कूल के 23 व इंटरमीडिएट के 26 परीक्षार्थी शामिल हैं। जबकि सबसे कम एक परीक्षार्थी जिला कारागार गोरखपुर से इंटरमीडिएट का है।
परीक्षा में मॉनिटरिंग के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम
यूपी बोर्ड परीक्षा में सभी 75 जनपदों में मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। नोडल अधिकारियों को मंडलवार नकल विहीन परीक्षा कराने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं मंडल की जिम्मेदारी देख रहा अधिकारी हर परीक्षा केंद्र की ऑनलाइन मॉनिटरिंग करेंगे। किसी तरह की अव्यवस्था पर सीधे लखनऊ से प्रिंसिपल या व्यवस्थापक को कॉल की जाएगी। लखनऊ में बनाए गए दो कंट्रोल रूम से भी हर परीक्षा केंद्र की निगरानी की जा रही है।
वहीं परीक्षा से पहले शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने संभल के बीएमजी इंटर कॉलेज पहुंचकर छात्राओं को तिलक लगाकर दही खिलाया। उनका मुंह मीठा कराया और फूल दिया। गुलाब देवी को अपने बीच देखकर परीक्षार्थियों का उत्साह भी दोगुना हो गया।