गाजियााद। आबकारी विभाग और कौशांबी थाना पुलिस ने मिलकर देर रात एंजल मॉल के द ब्लिंग कैफे में दिल्ली की शराब परोसी जाने का भंडाफोड़ करते हुए मौके से दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के अलावा कैफे के दोनों मालिकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार इस केफै का संचालन करने वाला अवनीश यादव कृषि विभाग में लिपिक के पद पर तैनात हैं। वह पिछले काफी समय से इस कैफै का संचालन कर रहा है। कृषि विभाग के बाबू का नाम आने के बाद पूरे विभाग में हलचल मच गई है। जिसके बाद विभाग के अधिकारी जांच की बात कर रहे हैं। वहीं अवनीश का कहना है कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है।
इस बीच जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि द ब्लिंग कैफे के मालिक भूपेंद्र और अवनीश यादव ने सोमवार को एक दिन के लिए अस्थायी लाइसेंस लिया था। सूचना मिली थी कि वहां दिल्ली की शराब पिलाई जा रही है। सूचना पर कौशांबी पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कैफे में छापेमारी की। मौके से दिल्ली मार्क की अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश मार्का की सात बोतल अंग्रेजी शराब, 232 बोतल बियर और दो बोतल वाइन भी बरामद की गई हैं। कैफे के कर्मचारी संजीव और राजू को मौके से गिरफ्तार कर किया गया। इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों और कैफे के मालिकों को भूपेंद्र और अवनीश यादव के खिलाफ कौशांबी थाने में आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई।